IND vs PAK, PITCH REPORT: फाइनल में कैसा खेलेगी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच? भारत या पाक जानें किसका देगी साथ
Published - 26 Sep 2025, 04:34 PM | Updated - 26 Sep 2025, 04:45 PM

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। 41 साल के एशिया कप इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) फाइनल में आमने-सामने होंगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है तो पाकिस्तान का प्रदर्शन भी उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
हालांकि, इस टूर्नामेंट में सूर्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दो बार हराया है। जबकि टीम इंडिया की फाइनल में पाकिस्तान को तीसरी बार हराकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। लेकिन, उससे पहले चलिए जानते हैं कि फाइनल मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच कैसा खेल दिखाएगी। इस मैदान पर भारत या पाक किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहने वाला है।
41 साल पहले में पहली बार होगी IND vs PAK भिड़ंत
एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी, जब इसका पहला संस्करण संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। इसके बाद से अब तक इसके सफलतापूर्वक 16 एडिशन खेले जा चुके हैं, जबकि 17वां संस्करण यूएई में खेला जा रहा है। एशिया कप को आयोजित हुए अभी तक 41 साल हो चुके हैं, लेकिन इस वर्षो में कभी भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का फाइनल मैच देखने को नहीं मिला है।
मगर अब एशिया कप 2025 का फाइनल काफी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि दो आर्च राइवलरी टीमें खिताबी भिड़ंत के लिए मैदान पर आमने-सामने होंगी। हालांकि, इस मैच में भारत का पलड़ा भारी होगा, क्योंकि दो बार टीम इंडिया उन्हें इस टूर्नामेंट में शिकस्त दे चुकी है, लेकिन पाकिस्तान को हल्के में लेने की भूल कप्तान सूर्या बिल्कुल भी नहीं करने वाले हैं।
कैसा खेलेगी दुबई स्टेडियम के पिच?
एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है। इस पिच पर धीमी गति से गेंदबाजी करना काफी कारगर साबित होता है, जो कि पिछले कुछ मैचों में भी देखने को मिला है।
साथ ही नई गेंद से तेज गेंदबाज गेंद को दोनों ओर आसानी से स्विंग करवाने में सफल हो रहे हैं, जिससे सलामी बल्लेबाजों को खेलने में मुश्किलें आ रही हैं। हालांकि, एक बार नजरें जमने के बाद यहा पर रन बनाना आसान हो जाता है, लेकिन खिलाड़ी को बाउंड्री के साथ-साथ सिंगल-डबल पर भी भरोसा करना होगा, ताकि स्कोर बोर्ड का प्रेशर बल्लेबाज को अतिरिक्त परेशान ना कर रहे।
बड़े हिट्स लगाने में होगी परेशानी
एशिया कप 2025 के अधिकांश मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (IND vs PAK) में खेले गए हैं। यहां पर बल्लेबाजों को बड़े हिट्स लगाने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पहली पारी के दौरान शुरुआती ओवरों में बड़े शॉट्स खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्योंकि दुबई में भीषण गर्मी और कवर के नीचे काफी देर तक पिच रहने के बाद गेंद थोड़ा फंसकर बल्लेबाज तक पहुंचती है, जिससे बड़े शॉट्स खेलने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
जबकि यहां की बाउंड्री भी काफी बड़ी है. जिसे स्लो पिचों पर पार करना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को बड़े हिट्स लगाने के अलावा सिंगल-डबल पर भी जोर देनो होगा, ताकि स्कोर बोर्ड लगातार चलता रहे और खराब गेंदों पर बाउंड्री हासिल की जा सके।
शानदार फॉर्म में है टीम इंडिया
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। भारत ने अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ की थी, जहां उन्होंने आसानी से मुकाबला जीत लिया था। इसके बाद 14 सितंबर को भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) को भी ग्रुप स्टेज में आसानी से हरा दिया था।
वहीं, 19 सितंबर को ओमान को हराकर भारत ने ग्रुप स्टेज की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था। इसके बाद सुपर-4 के पहले मैच में भारत ने फिर एक बार चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) को आसानी से हरा दिया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। अब भारत एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर 28 सितंबर को ट्रॉफी उठाना चाहेगा।
एशिया कप फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया घोषित, सूर्या, जितेश, रिंकू, हर्षित, अर्शदीप.....
Tagged:
india vs pakistan pitch report cricket news Asia Cup 2025 IND vs PAK Finalऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर