India vs Oman 12th Match Preview in Hindi: मजबूत भारत के सामने ओमान की असली परीक्षा, जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Published - 18 Sep 2025, 04:15 PM | Updated - 25 Sep 2025, 08:22 AM

India vs Oman
India vs Oman Match 12 Asia Cup 2025

India vs Oman, Asia Cup 2025 मैच डिटेल:

इंडिया बनाम ओमान के बीच एशिया कप का 12वां मैच 19 सितंबर को Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi, United Arab Emirates में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 8:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Sony Liv, Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं एशिया कप के 12वे मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

India vs Oman, Asia Cup 2025 मैच प्रीव्यू:

भारत ने पिछले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम इस समय ग्रुप-ए में 4 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। टीम इंडिया ने दोनों मैचों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह एक बार फिर से एशिया कप की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

कुलदीप यादव काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और 2 मैचों में ही 7 विकेट ले चुके हैं। ओमान के खिलाफ इस मैच में भारतीय टीम अपनी जीत कि लय को बरकरार रखना चाहेगी।

ओमान टीम को टूर्नामेंट के अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और वह इस ग्रुप में अंतिम स्थान पर है। यूएई के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में 172 रन का पीछा करते हुए ओमान टीम 130 रन पर ऑल आउट हो गई। ओमान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और वह अपने इस मैच में भारत को अच्छी टक्कर देना चाहेगी।

भारत बनाम ओमान हेड-टू-हेड मुकाबलों का हिसाब-किताब:

T20 फॉर्मेट में भारत और ओमान पहली बार आमने-सामने होगी।

टीम मैच (पिछले 10 मैचों के आंकड़े)
इंडिया ने जीते DNA
ओमान ने जीते DNA
Tie 0
NR 0

India vs Oman मौसम और पिच रिपोर्ट:

यह मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट अच्छी है। तापमान इस मैच में 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और ह्यूमिडिटी 37% रहने की उम्मीद है।

शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम अबू धाबी पर पिछला मैच यूएई और ओमान के बीच खेला गया। इस मैदान पर शुरुआत में बल्लेबाजी आसान नजर आई है बाद में पिच धीमी होती जाती है और स्पिनर्स को मदद मिलती है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 145 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 133 रन रहा है। एक नजर शेख जावेद क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 43%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत 57%
पहली पारी का औसत स्कोर 145
दूसरी पारी का औसत स्कोर 133
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 99
तेज गेंदबाजों ने लिए 70
स्पिनर्स ने लिए 29

India vs Oman मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

इंडिया: 1. अभिषेक शर्मा, 2. शुबमन गिल, 3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), 4. तिलक वर्मा, 5. शिवम दुबे, 6. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 7. हार्दिक पंड्या, 8. अक्षर पटेल, 9. कुलदीप यादव, 10. जसप्रित बुमरा/अर्शदीप सिंह, 11. वरुण चक्रवर्ती

ओमान: 1. आमिर कलीम, 2. जतिंदर सिंह (कप्तान), 3. हम्माद मिर्जा, 4. वसीम अली, 5. फैसल शाह, 6. आर्यन बिष्ट, 7. विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), 8. जितेनकुमार रामानंदी, 9. हसनैन अली, 10. शकील अहमद, 11. समय श्रीवास्तव

India vs Oman मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह

ओमान: जतिंदर सिंह, विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, सुफयान महमूद, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नदीम

India vs Oman, Asia Cup 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

इंडिया (IND) ओमान (OMN)
अभिषेक शर्मा आमिर कलीम
सूर्यकुमार यादव हम्माद मिर्जा
कुलदीप यादव जतिंदर सिंह
जसप्रित बुमरा फैसल शाह

इंडिया बनाम ओमान मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

इंडिया बनाम ओमान मैच में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। कोच गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस मैच में जगह दी जा सकती है।

ओमान ने अभी तक टूर्नामेंट में खास प्रदर्शन नहीं किया है। आमिर कलीम को छोड़कर सभी खिलाड़ी संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। इस मैच में ओमान को अपने पर मुख्य खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी यूनिट के चलते भारत इस मैच में बड़ी जीत भी दर्ज कर सकता है।

भारत के जीतने की संभावना: 80%

ओमान के जीतने की संभावना: 20%

Tagged:

team india Asia Cup 2025 Oman D20 Oman D50 League Oman Bi-Lateral OD Series India vs Oman ind vs omn

पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही है, लेकिन तेज गेंदबाजों को भी शुरुआती ओवरों में मदद मिल सकती है।

यह मैच 19 सितंबर को शेख जायेद स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा।

ओमान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।