India vs England: भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आएगी इंग्लैंड की टीम, जानिए शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी जानकारी

author-image
Sanjeet Singh
New Update
India vs England Test Series

India Vs England Test Series Full Schedule: भारतीय टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना है. अगले साल जनवरी-फरवरी 2024 में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 सीजन का हिस्सा है. दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी. तो चलिए आपको भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शेड्यूल, वेन्यू और टीम के बारे में बताते हैं. 

कब होगी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की शुरुआत?

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी 2024 से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जो 11 मार्च 2024 तक चलेगी. 25 जनवरी को हैदराबाद में इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. 2 फरवरी से 6 फरवरी तक विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट होगा. 15 फरवरी से 19 फरवरी तक राजकोट में तीसरा टेस्ट होगा. जबकि भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट 23 से 27 फरवरी तक रांची में और अंतिम टेस्ट 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में होगा.

भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड (India vs England Head To Head):

england vs Team India in chennai test 2021

भारत और इंग्लैंड की टीमें टेस्ट क्रिकेट में अब तक 131 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. आंकड़े बताते हैं कि इंग्लैंड की टीम टेस्ट में भारत पर भारी पड़ी है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 131 टेस्ट मैचों में से भारत ने 31 जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 50 जीते हैं. वहीं 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. हालांकि, इंग्लैंड की टीम 2012-13 के बाद से भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (India Vs England Test Series Schedule):

तारीख मैच मैदान समय
25 से 29 जनवरी 2024 भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद सुबह 9 बजे
02 से 06 फरवरी 2024 भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम सुबह 9 बजे
15 से 19 फरवरी 2024 भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट सुबह 9 बजे
23 से 27 फरवरी 2024 चौथा टेस्ट मैच झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रांची सुबह 9 बजे
07 से 11 मार्च 2024 भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला सुबह 9 बजे

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान) बल्लेबाज
शुभमन गिल बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल बल्लेबाज
केएल राहुल (उपकप्तान) विकेटकीपर बल्लेबाज
विराट कोहली बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर बल्लेबाज
चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाज
ईशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज
रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर
कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाज
अक्षर पटेल तेज गेंदबाज
शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज
मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज
रविचंद्रन अश्विन स्पिन गेंदबाज

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की संभावित टीम:

बेन स्टोक्स (कप्तान) ऑलराउंडर
जो रूट बल्लेबाज
जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपर बल्लेबाज
हैरी ब्रूक बल्लेबाज
जैक क्रॉली  बल्लेबाज
बेन डकेट बल्लेबाज
डैन लॉरेंस बल्लेबाज
ओली पोप विकेटकीपर बल्लेबाज
जेम्स एंडरसन तेज गेंदबाज
क्रिस वोक्स तेज गेंदबाज
मार्क वुड तेज गेंदबाज
रेहान अहमद  स्पिन गेंदबाज
जैक लीच स्पिन गेंदबाज
ओली रॉबिन्सन तेज गेंदबाज
जोश टोंग तेज गेंदबाज

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज लाइव स्ट्रीमिंग (India vs England Test Live Streaming):

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का लाइव प्रसारण कहां किया जाएगा, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है. समाचारों के अनुसार, भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का मुकाबला स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखा जा सकता है. वहीं जियो सिनेमा पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं. (नोट: लाइव प्रसारण की आधिकारिक घोषणा होते ही यहां जानकारी दी जाएगी).

ये भी पढ़ें- India Vs Australia: विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया से होगा भारत का सामना, जानिए क्या है शेड्यूल, वेन्यू, टीम स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

ये भी पढ़ें- India vs South Africa: दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी टीम इंडिया, जानिए शेड्यूल, वेन्यू, टीम और लाइव की पूरी डिटेल्स

india vs england