ENGvsIND: इन 2 खिलाड़ियों की वजह से भारत को सता रहा है इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का डर
Published - 12 Jul 2018, 08:56 AM

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टी-20 सीरिज का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमे भारत ने यह सीरिज अपने नाम कर चुकी है. इस सीरिज का फाइनल मुकाबला कल 8 जुलाई को खेला गया जिसमे भारत के बल्लेबाजों के सामने इंग्लैंड के गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने इस टी-20 सीरिज में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी है, जितने इस टीम के खिलाड़ियों से उम्मीद थी. 3 मैचों की सीरिज में जहाँ भारत ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया वहीँ दुसरे मुकाबले में भारत को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था.
अगर फाइनल मुकाबले की बात की जाये तो जिस तरह से इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और जेसन रॉय ने धमाकेदार बल्लेबाजी किये ऐसा लग रहा था कि फाइनल मुकाबल भी भारत के हाथ से गया, लेकिन जैसे ही जेसन रॉय आउट हुए मैच का पासा ही पलट गया और रोहित शर्मा की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम यह सीरिज जीतने में सफल रही.
लेकिन अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरिज के लिए सबसे बड़ा डर बना हुआ है कि क्या वनडे सीरिज में भारत को जीत मिलेगी या नहीं क्योंकि वर्त्तमान समय में भारतीय टीम के टॉप आर्डर बल्लेबाज अपने बहुत ही अच्छे फॉर्म में नहीं नजर आ रहे हैं. अगर पिछले 3 साल के रिकॉर्ड को उठाकर देखा जाये तो जिस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप-3 बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय टीम का मध्यक्रम इतना मजबूत नहीं है कि वह मुश्किल स्थिति में भारतीय टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा सके.
आपको बता दें कि टीम इण्डिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह कि भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित, शर्मा, शिखर धवन निरंतर फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. ऐसे में अब भारत को अगले वनडे सीरिज के लिए चिंता बनी हुई है.
Tagged:
भारत टी-20 इंग्लैंड फाइनल