मैनचेस्टर टेस्ट में जो रूट ने छीनी भारत से जीत! कप्तान शुभमन गिल की एक गलती बनी हार का कारण

Published - 25 Jul 2025, 11:08 PM | Updated - 25 Jul 2025, 11:35 PM

Manchester Test

Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाजों को दबदबा देखने को मिला। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 225/5 का स्कोर बना लिया था।

तीसरे दिन (Manchester Test) इससे आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम को जो रूट और ओली पोप ने शानदार शुरुआत दी और भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। हालांकि, रूट (150) शतक बनाकर एक बार फिर रवींद्र जडेजा का शिकार बने, जबकि कप्तान स्टोक्स ने अपने पूर्व कप्तान का बखूबी साथ दिया और टीम को 500 के पार पहुंचाया।

अंग्रेजों ने सीरीज के महत्वपूर्ण मैच में तीसरे दिन (Manchester Test) का खेल खत्म होने तक स्कोर बोर्ड पर 544/7 रन लगा दिए हैं और भारत के 358 के जवाब में 186 रन की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और लियाम डॉसन नाबाद लौटे।

वहीं, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन 5 विकेट हासिल किए, जिसमें दो विकेट वाशिंगटन सुंदर को मिले। वहीं, जसप्रीत बुमराह-मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को आज एक-एक सफलता हाथ लगी।

तीसरे दिन दिखा रूट-स्टोक्स का जलवा

मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के तीसरे दिन 225/2 से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम को पूर्व कप्तान जो रूट और उप कप्तान ओली पोप ने शानदार तरीके से संभाला और भारतीय गेंदबाजों के सामने खूंटा गाड़कर खड़े रहे। हालांकि, पोप 128 गेंदों पर 71 रन की बेहतरीन पारी खेलकर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर स्लिप में खड़े केएल राहुल को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतरे हैरी ब्रूक भी 12 गेंदों पर 3 रन बनाकर सुंदर का शिकार बने। बैक टू बैक दो विकेट हासिल करने के बाद उम्मीद थी कि भारतीय टीम मैच में वापसी कर लेगी, लेकिन स्टोक्स और रूट ने पांचवें विकेट के लिए 219 गेंदों पर नाबाद 142 रन की साझेदारी की और भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।

इस मैच में यह इंग्लैंड की तीसरी शतकीय साझेदारी दी, जिसमें दो बार जो रूट शामिल रहे। हालांकि, 116 गेंदों पर 66 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की समस्या से रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए, लेकिन लगातार गिरते विकटों के बाद उन्हें दोबारा मैदान पर लौटना पड़ा। स्टोक्स ने बाद में बल्लेबाजी के लिए वापस आकर नाबाद ... रन बनाए तो 8 साल बाद वापसी कर रहे डॉसन ने ... रन का योगदान दिया।

Manchester Test में जो रूट ने ठोका शतक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) में एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखे और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अपने पुराने रिकॉर्ड्स को एक बार फिर कायम रखा। रूट ने इस मुकाबले में पहले 99 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और फिर 178 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक ठोक दिया।

इसके साथ ही वह टेस्ट (Manchester Test) में सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि टेस्ट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस शतक के साथ ही उन्होंने रिकी पोंटिंग के पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया और विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकॉर्ड की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं।

कप्तान शुभमन की ये गलती पड़ी भारी

मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के तीसरे दिन कप्तान शुभमन गिल से अनुभवी की कमी साफ तौर पर दिखाई दी। दरअसल, इस तीसरे दिन के सबसे सफल गेंदबाज ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर रहे, जिन्होंने ओली पोप और हैरी ब्रूक के दो बड़े विकेट चटकाए, लेकिन इसके बावजूद वह सिर्फ 19 ओवर ही गेंदबाजी कर सके।

वहीं, सुंदर ने तीसरे दिन (Manchester Test) काफी कम ओवर डाले, लेकिन तब भी उन्होंने अपना प्रभाव पूरी तरह से इंग्लिश बल्लेबाजों पर छोड़ा। अगर सुदंर इस मैच में अधिक ओवर डालते तो शायद मैच तका परिणाम भारत के पक्ष में जा सकता था।

वहीं, जब पुरानी गेंद से रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर लगातार इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे थे, उस समय कप्तान गिल ने नई गेंद ले लेली और तेज गेंदबाजों को आक्रमण पर लगा दिया। यही से मैच भारत के हाथ से पूरी तरह निकल गया।

वहीं, भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन ओली पोप को दो जीवनदान दिए और बाद में उन्होंने 74 रन की धमाकेदार पारी खेली। 28 के निजी स्कोर पर पहले वाशिंगटन सुंदर ने एक आसान रन आउट का चांस गंवा दिया तो 48 के स्कोर पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने एक कैच टपका दिया।

मैनचेस्टर टेस्ट के बीच में टीम इंडिया के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस वजह से लिया चौंकाने वाला फैसला

Tagged:

joe root india vs england Manchester Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर