PLAYING XI: इंग्लैंड के खिलाफ दुसरे वनडे के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, टीम में हुए दो बड़े बदलाव
Published - 14 Jul 2018, 12:42 PM

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे वनडे सीरिज का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को लन्दन में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर नजर आने वाली है.
एक तरह जहाँ भारतीय टीम जीत के उत्साह के साथ मैदान पर उतरने वाली है, तो वहीँ इंग्लैंड टीम इस सीरिज में अपनी पहली जीत के इरादे से मैदान पर नजर आने वाली है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वनडे सीरिज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
गुरूवार को खेले गए पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने 49.5 ओवर में मात्र 268 रन ही बना पाई और पूरी टीम 1 गेंद शेष रहते ही आल आउट हो गयी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार 137 रनों की पारी खेली, जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी 75 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
इसके अलावा भारत के तरफ से 40 रन बनाए. वहीँ गेंदबाजी के मामले में भारत के तरफ से कुलदीप यादव् ने 10 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया इसके अलावा उमेश यादव के नाम 2 विकेट और चहल ने 1 विकेट चटकाए.
आइये देखते हैं दुसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम में किन किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और कौन खिलाड़ी हुआ है बाहर.......??
दुसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव.
ये रही इंग्लैंड टीम:
जैसन रॉय, इयान मॉर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक, जोस बटलर, मोइन अली, डेविड विली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड.
भारतीय कप्तान विराट कोहली विश्वकप को ध्यान में रखकर सिद्धार्थ कौल के जगह भुवनेश्वर कुमार की वापसी करा सकते है, तो वहीं मध्यमक्रम में सुरेश रैना की जगह शानदार फॉर्म से गुजर रहे दिनेश कार्तिक को मौका दे सकते है.
Tagged:
प्लेइंग 11 वनडे भारत इंग्लैंड