INDvsENG: भारत और इंग्लैंड के इन 11 खिलाड़ियों को मिला बना दे टी-20 टीम तो हरा पाना होगा मुश्किल
Published - 12 Jul 2018, 09:11 AM
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टी-20 सीरिज का फाइनल मुकाबला भारत ने 2-1 से सीरिज अपने नाम कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया साथ ही इस सीरिज पर भी अपना कब्जा बना लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाये जिसमे इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर और जेसन रॉय ने धमाकेदार शुरुआत की.
आपको बता दें कि इन दोनों बल्लेबाजों ने मात्र 7.5 ओवर में ही 94 जोड़ दिए थ. शुरुआत इतनी अच्छी हुई कि ऐसा लग रहा था कि यह मैच भारत के हाथ से गया लेकिन ऐसा नही हो सका. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत यह सीरीज अपने नाम कर लिया.
फिलहाल आज यहां हम बात कर रहे भारत और इंग्लैंड के टी-20, 2018 सीरिज के कंबाइन 11 के बारे में.....???
1. रोहित शर्मा:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/04697478201941200e99b4cd2f4f40386343a26a6d7a80ff7d714a9fe34fa6af.jpg)
रोहित शर्मा को इस सीरीज के फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ़ द मैच दिया गया साथ ही मैन ऑफ़ द सीरिज भी इन्ही के नाम रहा. रोहित ने फाइनल मुकाबले में शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली, जबकि रोहित ने इस सीरिज के पहले मैच में मात्र 32 रन ही बनाये थे.
2. जोस बटलर:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/91acc9d26031b66881af068063b69e0a33e8825c7b87727f5176e1992118eb22.jpg)
इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने इस सीरिज के पहले मैच में शानदार 69 रनों की पारी खेली थी. जबकि आखिरी मुकाबले में 34 रन बनाये, जिसमे इनके नाम 7 चौका था.
3. जेसन रॉय:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/1c40284607a3c9fd43febdfaa3d1ae7a0f207e57fe27ca39602f12001d19128e.jpg)
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जेसन रॉय ने इस सीरिज के फाइनल मुकाबले में बहुत धमाकेदार बल्लेबाजी जरुर की थी, लेकिन वह अपने टीम को फाइनल में जीत न दिला सके.
4. केएल राहुल:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/7f82851171fe217bacffb5b8f6bc7cacb81d34999898a327e8a734c54d3a0750.jpg)
केएल राहुल ने इस सीरिज के पहले मुकाबले में शानदार 101 रनों पारी की बदौलत ही भारतीय टीम पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया था.
5. विराट कोहली:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/e58399150c2a52cc0e5d73ac443516036dd1c041a52f605e53b68ac6fa134abc.jpg)
भारतीय कप्तान विराट कोहली के बिना तो यह सीरिज अधूरी रह जाती विराट कोहली इस सीरीज में कुछ ख़ास नहीं कर पाए लेकिन अच्छा प्रदर्शन रहा.
6. एलेक्स हेल्स:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/accd5d6e1b5c6a93a186a41148c725b569253e198364f0179bb5df6a5d12a93d.jpg)
हेल्स ने इस सीरिज के पहले मुकाबले में मात्र 8 रन ही बना पाए जबकि दुसरे मैच में 58 रन बनाकर नॉट आउट रहे और फाइनल में 30 रन बनाये.
7. महेंद्र सिंह धोनी:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/40b7687f863d9086be9a111f6a0035455d7bfc37d3ffd4d75c63fd060c0839ae.jpg)
महेंद्र सिंह धोनी को इस सीरिज में अपने बल्ले का जादू दिखाने का कुछ ख़ास मौक़ा नहीं मिल पाया. दुसरे टी-20 मैच में धोनी 32 रन बनाकर नॉट आउट रहे. तीसरे मैच में धोनी ने 5 कैच लपके थे.
8. हार्दिक पांड्या:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/257f7e0741f249c86acc15d78dc0d248d15beeb6f18c6bf41bd287b4eb50731d.jpg)
पांड्या ने फाइनल मुकाबले में अपने एक ओवर में 22 रन देकर भारत को मुश्किल में दाल दिया. लेकिन उसके बाद बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 200 से ज्यादा रन नहीं बनाने दिया. इस सीरिज में पांड्या द्वारा अच्छा प्रदर्शन रहे.
9. डेविड वेल:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/8c464c65af3094fd512d08a856ecc38327d188c1560846903a034de42acf7e41.jpg)
इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी इस सीरिज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया.
10. कुलदीप यादव:
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/f46908a34e4e3cfa953943c7e0b6d4e9a08e1fbf33668014801ebefb5635cb31.jpg)
भारतीय खिलाड़ी कुलदीप यादव भी इस समय अपने अच्छे फॉर्म में हैं.
11. उमेश यादव:
उमेश यादव ने इस सीरिज में कुल 5 विकेट अपने नाम किये जिसमे उन्होंने 9 रन एक ओवर के औसत से रन दिए , काफी अच्छा प्रदर्शन रहा इनका.
Tagged:
भारत इंग्लैंड