टॉस जीतकर बांग्लादेश ने टीम इंडिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, प्लेइंग-XI में हुए 4 बड़े बदलाव, लिटन दास का भी कटा पत्ता
Published - 24 Sep 2025, 07:38 PM | Updated - 24 Sep 2025, 11:39 PM

Table of Contents
IND vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पहली बार भारत-बांग्लादेश का आमना-सामना होने वाला है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारी संख्या में फैंस अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम पहुंच चुके हैं।
वहीं, इस मैच में बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान जाकर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इससे पहले दोनों ही टीमें अपना पहला सुपर-4 का मुकाबला जीतकर यहां आ रही हैं।
20 सितंबर को बांग्लादेश (IND vs BAN) ने श्रीलंका को हराकर सुपर-4 की धमाकेदार शुरुआत की थी। इसके बाद 21 सितंबर, रविवार को भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था। अब एशिया कप 2025 में पहली बार भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच भिड़ंत होने वाली है।
लिटन दास का कटा पत्ता
भारत के खिलाफ सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम एक या दो नहीं बल्कि पूरे चार बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है। टीम के नियमित कप्तान लिटन दास की जगह भारत के खिलाफ कार्यवाहक कप्तान जाकर अली कप्तानी संभाल रहे हैं। दास को 22 सितंबर को अभ्यास के दौरान पीठ में खिंचाव हुआ था।
इसके बाद नेट्स सेशन से भी वह बाहर चले गए थे, जबकि मैच से कुछ समय पूर्व ही लिटन मैदान पर आए जरूर थे, लेकिन फिजियो से बात करने के बाद वह वापस अंदर चले गए।
हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले दास पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या फिर वहां भी जाकर ही कमान संभलाते नजर आएंगे। इसके अलावा तस्कीन अहमग, शोरफुल और महेदी हसन जैसे खिलाड़ियों को भी बाहर कर दिया गया है।
हेड टू हेड में कौन आगे?
भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जब भी मुकाबले खेले जाते हैं तो इसमें हमेशा से ही भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला है। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने खेले पिछले 10 मैचों में 9 बार जीत हासिल की है, जबकि एक बार उन्हें हार मिली है। वहीं, अब तक खेले गए 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत ने 16 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बांग्लादेश जीतने में सफल रहा है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत का वर्चस्व हमेशा से ही बांग्लादेशी टीम पर देखने को मिला है, लेकिन एशिया कप 2025 में जिस तरह का प्रदर्शन बांग्लादेश ने किया है, उसे देखने के बाद टीम इंडिया उन्हें हल्के में लेने की भूल बिल्कुल भी नहीं करेगी। यही कारण है कि भारत एक बार फिर अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतर रहा है।
Pakistan vs Bangladesh 17th Match Preview in Hindi: करो या मरो की जंग! जानें पिच,मौसम और संभावित XI
कहां खेला जा रहा है IND vs BAN मैच?
एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सुपर हिट मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले भारत ने इसी मैदान पर पिछले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। जबकि बीते पांच मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने यहां पर चार मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का बचाव करते हुए सिर्फ एक मैच जीता जा सका है।
वहीं, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दूसरी पारी के दौरान ओस दस्तक दे सकती है, जिससे बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो सकता है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान का पहला गेंदबाजी का फैसला सटीक जगह बैठ सकता है। जबकि यहां पर 180 से 190 का स्कोर पहली पारी में रक्षात्मक माना जाता है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराब, वरुण चक्रवर्ती
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर