India vs Bangladesh 16th Match Preview in Hindi: मजबूत भारत के सामने बांग्लादेश की असली परीक्षा, जानें पिच,मौसम और संभावित X

Published - 23 Sep 2025, 11:25 AM | Updated - 23 Sep 2025, 11:26 AM

India vs Bangladesh
India vs Bangladesh Super-4 Match 4 Aisa Cup 2025

India vs Bangladesh Super-4, Asia Cup 2025 मैच डिटेल:

इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच एशिया कप सुपर-4 का चौथा मैच 24 सितंबर को Dubai International Stadium, Dubai, United Arab Emirates में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 8:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Sony Liv, Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं एशिया कप के 10वे मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

India vs Bangladesh Super-4, Asia Cup 2025 मैच प्रीव्यू:

टीम इंडिया का एशिया कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। पिछले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज की है। इस मैच में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आक्रामक पारी खेली है और शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश ने सुपर 4 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराया है।

बांग्लादेश के तरफ से इस मैच में सैफ हसन, तौहीद हृदोय ने अर्धशतक लगाए हैं और अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए हैं। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी, वहीं बांग्लादेश की कोशिश भी फाइनल में पहुंचने के ऊपर रहेंगी।

भारत बनाम बांग्लादेश हेड-टू-हेड मुकाबलों का हिसाब-किताब:

भारत और बांग्लादेश के बीच T20 फॉर्मेट में भारत का दबदबा देखने को मिला है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले 10 में से 9 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 10 मैचों के आंकड़े)
भारत ने जीते 9
बांग्लादेश ने जीते 1
Tie0
NR0

India vs Bangladesh Super-4 Match 4 मौसम और पिच रिपोर्ट:

India vs Bangladesh
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

एशिया कप सुपर 4 का यह चौथा मैच दुबई में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट अच्छी है। तापमान इस मैच में 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और ह्यूमिडिटी 34% रहने की उम्मीद है। एक T20 मैच के लिए वातावरण काफी अनुकूल है।

यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछला मैच भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था जिसमें अच्छा स्कोर देखने को मिला है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 152 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 146 रन रहा है। एक नजर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 20%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत80%
पहली पारी का औसत स्कोर 152
दूसरी पारी का औसत स्कोर 146
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 103
तेज गेंदबाजों ने लिए 63
स्पिनर्स ने लिए 50

भारत बनाम बांग्लादेश Super-4 मैच-4 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान

भारत बनाम बांग्लादेश एशिया कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन, तंजीद हसन तमीम

भारत बनाम बांग्लादेश मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

भारत (IND)Pointsबांग्लादेश (BAN)Points
अभिषेक शर्मा290मुस्तफिजुर रहमान235
कुलदीप यादव306लिटन दास216
शिवम दुबे174तौहीद हृदोय179
शुबमन गिल129तस्कीन अहमद145

भारत बनाम बांग्लादेश मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

भारतीय टीम इस सुपर 4 के चौथे मैच में भी विजेता रह सकती है। टीम के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा काफी अच्छी फार्म में है। पिछले मैच में भी दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।

मध्यक्रम में ऑलराउंडर की भरमार है जो टीम को अच्छा संतुलन प्रदान कर रहे हैं। शिवम दुबे ने भी अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। भारत जैसी मजबूत टीम को हराने के लिए बांग्लादेश को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।

भारत के जीतने की संभावना: 70%

बांग्लादेश के जीतने की संभावना: 30%

Tagged:

IND vs BAN india vs Bangladesh Asia Cup 2025 Asia Cup Super 4

पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार हो सकती है, लेकिन स्पिनर्स को भी बीच के ओवरों में अहम रोल मिल सकता है।

टीम इंडिया इस मैच में आगे नजर आ रही है, लेकिन बांग्लादेश उलटफेर करने की काबिलियत रखता है।

जो टीम यह मैच जीतती है वह फाइनल में जगह पक्की कर लेगी