INDvsAUS: अगले सीरीज को लेकर आई बुरी खबर, एयरलिफ्ट करके सिडनी भेजे गए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
Published - 18 Nov 2020, 06:27 AM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे, टी-20 और टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुच गई है, और पिछले दिनों टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट हुआ, जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी नेगेटिव साबित हुए। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी सिडनी पहुच चुके है। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ की आगामी सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे है।
आगामी सीरीज पर मंडरा रहा है संकट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी सीरीज से पहले उम्मीद जताई जा रही थी की इस सीरीज में कोविड-19 से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन अभी एक बड़ी चुनौती सामने आ गई है जिसके कारण आगामी सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं.
ऐसे में कई राज्यों ने बॉर्डर सील कर दिए हैं।
लगातार बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, क्वींसलैंड और तस्मानिया ने सोमवार को साउथ ऑस्ट्रेलिया से लगी अपनी सीमाओं को बंद कर दिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती सामने आई की वह अपने खिलाड़ियों को कौन से रास्ते सिडनी भेजेंगे। ऐसी स्थिति को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को एयरलिफ्ट करके सिडनी भेजा।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों को किया ऐरलिफ्ट
खिलाड़ियों की विशेष सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को टीम के सीमित ओवरों और टेस्ट मैच की टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों को चार्टर्ड फ्लाइट से सिडनी भेजा गया। सिडनी भेजे गए खिलाड़ियों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन सहित ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाड़ियों को एयरलिफ्ट करके सिडनी भेज दिया गया है।
बोर्ड द्वारा जारी किए गए बयान में यह कहा गया है की श्रृंखला के आयोजन को सुरक्षित तरीके से करने के लिए सभी संभव उपाय किए जाएंगे। वहीं बोर्ड ने इस बात का भी जिक्र किया की हमारी जैव-सुरक्षा एवं संचालन दल स्थिति पर नजर रखे हुए है, वे आगामी सत्र के लिए खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी दल के सदस्यों को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं।
टीम इंडिया पहुंच चुकी है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुच चुकी है, और पिछले दिनों टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास भी शुरू किया। आगामी दौरे का पहला मैच 27 नवंबर को होगा, वही टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट एडिलेट में डे नाइट खेला जाएगा।
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम बीसीसीआई क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया