ऑस्ट्रेलिया में रन बनाने के लिए नए भारतीय उपकप्तान केएल राहुल ने इस अंदाज में शुरू की तैयारी

Published - 16 Nov 2020, 01:52 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां तीन वनडे और तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल भी ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर प्रैक्टिस करते नजर आए।

टेनिस रैकेट के इस्तेमाल से ट्रेनिंग कर रहे हैं केएल राहुल

केएल राहुल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल पिच पर बल्लेबाजी करने की प्रैक्टिस कर रहे हैं सोमवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान राहुल ने 18 गज की दूरी से गेंद का सामना किया। हालांकि इस तरह का अभ्यास सत्र काफी हैरानी भरा रहा, क्योंकि अधिक उछाल वाली पिचों पर खेलने के लिए तैयारी करने के लिए खिलाड़ी इस तरह की ट्रेनिंग करते हैं।

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टेनिस रैकेट का इस्तेमाल करते हुए केएल राहुल को सर्विस गेम खिला रहे हैं। इस दौरान केएल राहुल की पसलियों का निशाना बना रहे थे। राहुल पुल शॉट खेलने के दौरान गेंद जमीन पर रखने का प्रयास कर रहे थे। ऐसा अक्सर विराट कोहली करते नजर आते है।

मोहम्मद शमी ने भी शुरू किया अभ्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह गुलाबी कूकाबूरा गेंद के साथ गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं।

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट का प्रतिनिधित्व करेंगे, भारतीय क्रिकेट टीम को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना है, तो शमी को शानदार प्रदर्शन करना होगा। शमी ने ट्वीट किया, 'अपने देश के लिए खेलने से बेहतर कोई अहसास नहीं है, टीम इंडिया के नेट पर गेंदबाजी करने का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया, ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उत्सुक हूं।

पिछले दिनों भारतीय खिलाड़ियों का हुआ कोरोना टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम 13 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुच गई जहा शनिवार को टीम के सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट हुआ जिसमें सभी खिलाड़ी नेगेटिव निकले। भारतीय खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी बात यह है की वह इस समय ट्रेनिंग भी कर सकते है। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह निर्देश दिया था की उन्हे 14 दिन तक सिर्फ अपने कमरे में बैठना होगा।