5 मौके जब भारतीय क्रिकेटरों से पंगा लेना ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को पड़ा भारी

Published - 28 Aug 2020, 11:18 AM

खिलाड़ी

अंग्रेजो के ज़माने से ही भारत में क्रिकेट खेला जा रहा है लेकिन पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच भारतीय टीम ने आजादी से करीब पंद्रह साल पहले खेला था. समय बीतता गया और भारत को आज विश्व की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक माना जाता है. इस लम्बे सफर में भारत दो बार वनडे क्रिकेट का विश्व चैंपियन भी बना, एक बार टी20 में भी विश्व विजेता बनना दर्शाता है कि इस टीम ने खुद में कितना सुधार किया है.

भारत एक ऐसा देश है जहाँ आक्रामकता शब्द को लोग खुद से दूर ही रखने में विश्वास रखते आए हैं लेकिन समय बदलने के साथ साथ लोगों के रवैये में भी बदलाव आना लाजमी है. बात कर लेते हैं स्लेजिंग की, क्रिकेट की दुनिया में ऑस्ट्रेलिया को स्लेजिंग का किंग माना जाता है. जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि बदलते समय के साथ व्यक्ति के रवैये में भी बदलाव आता है.

इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए यहाँ हम आपको बताने वाले हैं 5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की स्लेजिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया.

5, विराट कोहली और मिचेल जॉनसन

वर्ष 2014 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को विराट कोहली और मिचेल जॉनसन के बीच बड़ा विवाद हुआ था. विवाद की वजह मिचेल जॉनसन का थ्रो था, जिसे लगने से विराट कोहली क्रीज पर ही बुरी तरह गिर गए थे. हालाँकि जॉनसन ने विराट कोहली को सॉरी भी कहा. मगर इसके बाद भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की आक्रामकता कम नहीं हुई.

उसके बाद विराट ने जॉनसन की अंपायर्स से शिकायत की. इस प्रकार दिनभर मैदान पर छींटाकशी चलती रही. इसके बाद चौथे दिन भी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के बीच जुबानी जंग चलती रही. मैच के चौथे दिन आक्रामक भारतीय बल्लेबाज विराट ने टी ब्रेक के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे जॉनसन का भी उन्हें के शब्दों में स्वागत किया.

इसके बाद जब जॉनसन आउट हुए, तब भी विराट ने विपक्षी खिलाड़ी पर अपने शब्दों के वार करना जारी रखा. क्योंकि के आधुनिक युग की भारतीय टीम थी जो कंगारुओं से डरने वाली नहीं थी. विराट कोहली ने सिर्फ मुहं से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी जवाब दिया किंग कोहली ने इस मैच में 169 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी.

4, एंड्रयू साइमंड्स- हरभजन सिंह( मंकीगेट विवाद )

एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह का मंकीगेट विवाद काफी दिनों तक सुर्ख़ियों में रहा था. दरअसल साल 2008 में भारतीय टीम टेस्ट मैच की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गयी थी. यह मैच सिडनी में खेला गया था. खेल शुरू हुआ, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीता, बल्लेबाजी चुनी और पहली पारी में 463 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 532 रन बना दिए. वीवीएस और सचिन ने शतक जड़े. आठवें विकेट के लिए सचिन और हरभजन के बीच 129 रन की साझेदारी हुई.

भज्जी ने अर्धशतक बनाया और इसी पार्टनरशिप के दौरान शुरू हुई मंकी गेट प्रकरण की कहानी. तेंदुलकर ने अपनी किताब में लिखा है, भज्जी जब 50 रन बना चुके थे तब इस मामले की शुरुआत हुई. भज्जी मुझे कई बार कह चुके थे कि एंड्रयू साइमंड्स उन्हें उत्तेजित करने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने उन्हें कहा था कि इन बातों पर ध्यान नहीं देकर बल्लेबाजी पर फोकस करें. सचिन के समझाने के बाद हरभजन एक फिर से अपने काम में लग गए. हालाँकि एंड्रयू साइमंड्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रह थे.

जाहिर है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिकेट के साथ स्लेजिंग में भी तब अव्वल ही माने जाते थे और दबाव में संयम बनाए रखना कहां आसान होता है. वो भी हरभजन जैसे गरम खून वाले खिलाड़ी से. सचिन ने आगे भी बता था कि भज्जी ने एक रन पूरा करने के बाद ब्रेट ली की पीठ हल्के से थपथपाई. इसे देखकर साइमंड्स गुस्से में आ गए. उन्हें शायद विपक्षी खिलाड़ी का ली से दोस्ताना व्यवहार पसंद नहीं था. उन्होंने भज्जी के खिलाफ अभद्रता जताई भज्जी का संयम टूटा और फिर जो हुआ उसे पूरी दुनिया देखा.

सचिन ने गहराई से इस बारे में बताते हुए लिखा है कि विवाद इसलिए हुआ क्योंकि साइमंड्स लगातार हरभजन को उकसा रहे थे.

3, गौतम गंभीर - शेन वाटसन

हमारी इस लिस्ट में तीसरा विवाद है गौतम गंभीर और शेन वाटसन के बीच का. यह विवाद भी काफी दिनों तक मीडिया में भी रहा था. दरअसलसाल 2008 में ऑस्‍ट्रेलिया टीम बार्डर-गावस्‍कर सीरीज खेलने भारत दौरे पर आयी थी. इस सीरीज के दौरान गंभीर और वाटसन के बीच बड़ी बहस देखने को मिली थी.

इस मैच के दौरान जब प्रतियोगी टीम के गेंदबाज वाटसन जब गेंदबाजी कर रहे थे. तब भारतीय टीम के बल्लेबाज गंभीर रन लेने के भागे थे. लेकिन उस समय वाटसन ने उनसे कुछ कहा और गंभीर ने उन्हें कोहनी मार दी। बता दे बाद में गंभीर ने इसे सिर्फ एक एक्‍सीडेंट बता दिया था. इससे भारतीय टीम की आक्रामकता का पता चलता है कि अब हम सहने वालों में से नहीं हैं.

2, रोहित शर्मा और डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर और भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच वर्ष 2014-15 में बड़ा विवाद सामने आया था. जिसमें डेविड वार्नर ने रोहित शर्मा से इंग्लिस बोलने के लिए कहा था. उस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के में थी. इस मैच में वॉर्नर और रोहित के बीच थोड़ी सी नोंकझोंक हुई थी.

दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक त्रिकोणीय सीरीज के दौरान यह घटना घटी। वॉर्नर द्वारा एक ओवर थ्रो के बाद रोहित ने क्रिकेट के एक अलिखित नियम का उल्लंघन करते हुए अतिरिक्त रन चुराया था। इसके बाद जल्दी ही फुटेज में यह देखा गया कि वॉर्नर ने रोहित शर्मा को कुछ बोलने के लिए अप्रोच किया था.

इसके बाद रोहित शर्मा ने वार्नर को उन्ही के शब्दों में समझाया हालंकि उन्होंने इसके लिए चतुराई दिखाते हुए हिंदी के शब्दों का प्रयोग किया था. उस दौरान रोहित ने वॉर्नर से कुछ कहा पर वॉर्नर उसे समझ नहीं पाए. इसके बाद वॉर्नर ने रोहित शर्मा को एक शब्द इंग्लिश में बोलने के लिए कहा जिससे कि उसे समझा जा सके.

वॉर्नर ने एक इंटरव्यू में इसका कारण भी बताया था. वार्नर ने बताया था कि उन्होंने रोहित से इसलिए वो शब्द बोलने को कहा क्योंकि इस शब्द को इंग्लिश में बोलने पर उन पर पेनल्टी लग सकती थी. हालाँकि रोहित ने बड़ी चतुरता दिखाई और उन्होंने इंग्लिस में कुछ नहीं बोला.

1,विराट कोहली - स्टीव स्मिथ

सबसे शीर्ष पर है विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच का वह विवाद जब स्मिथ पूरी तरह से बेईमानी पर उतारू हो गए थे. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के 21वें ओवर में जब स्मिथ को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पगबाधा आउट किया तब मेहमान टीम के खिलाड़ी पसोपेश में थे कि वे स्मिथ के लिए डीआरएस लें या नहीं लें क्योंकि पहले ही डेविड वार्नर के लिए एक डीआरएस लिया जा चुका था जो भारतीय टीम के पक्ष में रहा था.

स्मिथ पहले नान-स्ट्राइकर छोर पर मुड़े ताकि राय ली जा सके लेकिन चीजें तब गर्म होने लगीं लेकिन स्मिथ के इस कृत्य को विराट कोहली ने समझ लिया और इसका कड़ा विरोध किया जिसके बाद अम्पायर ने स्मिथ को ऐसा न करने को कहा, लेकिन जब मामले ने तब तूल पकड़ा तब अधिकारी भी इसमें शामिल हो गए. डीआरएस के इस्तेमाल के संबंध में नियम स्पष्ट हैं कि ड्रेसिंग रूम से कोई संकेत नहीं दिया जाना चाहिए.

स्मिथ और कोहली के बीच भी इससे थोड़े गर्मागर्म शब्दों का आदान-प्रदान हुआ, इसके बाद स्मिथ पवेलियन लौट गए. दोनों कप्तानों के बीच इस सीरीज के दौरान अभी तक मैदान पर कई बार कहासुनी हो चुकी है. मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्टीव स्मिथ पर एक तरह से डीआरएस के इस्तेमाल में धोखाधड़ी का आरोप लगाया.

Tagged:

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम रोहित शर्मा