केएल राहुल के बाद चौथे टेस्ट से यह खिलाड़ी भी होगा बाहर, रोहित-द्रविड़ की उम्मीदों को कर दिया है चकनाचूर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs AUS: केएल राहुल के बाद चौथे टेस्ट से यह खिलाड़ी भी होगा बाहर, रोहित-द्रविड़ की उम्मीदों को कर दिया है चकनाचूर

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से बीच  4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी प्लेइंग- 11 में बदलाव करते हुए मैदान में उतर सकते हैं. क्योंकि केएल राहुल (KL Rahul) को खराब प्रदर्शन के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. वहीं इंदौर में खेले गए तीसरे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से रोहित-द्रविड़ को पूरी तरह से निराश किया है. जिसकी वजह से इस खिलाड़ी को बाहर किया जा सकता है.

यह खिलाड़ी Rohit Sharma की उम्मीदों पर नहीं उतरा खरा

Rohit Sharma अहमदाबाद टेस्ट की प्लेइंग XI से Virat Kohli को कर सकते हैं बाहर, यह है बड़ी वजह

इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने साधारण प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से आस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेटों से जीत दर्ज कर सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में कोई भारतीय बल्लेबाज बड़ी पारी खेल पाने में सफल नहीं रहा.

हालांकि चेतेश्वर पुजारा ने जुझारूपन दिखाते हुए 59 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य रखा जा सका. अगर पुजारा का बल्ला नहीं चलता तो टीम इंडिया को एक पारी से हार का सामना करना पड़ सकता था.

वहीं अब बात करते हैं तीसरे टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की तो उन्होंने इस टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को निराश किया. अय्यर पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. जबकि दूसरी पारी में उनसे काफी उम्मीदे थीं लेकिन वह 26 रन ही बना सकें. जिसकी वजह से उन्हें अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से बाहर किया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

IND vs AUS: फाइनल टेस्ट में इन 2 खिलाड़ियों को करना होगा बाहर, वरना फिर मुंह के बल गिरेगी टीम इंडिया IND vs AUS:

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी चौथे टेस्ट मैच को हार हाल में जीतना चाहेगी. क्योंकि इस टेस्ट मिली जीत के बाद टीम इंडिया WTC के  फाइनल में पहुंच पाएगी. ऐसे में अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले में  नए चहेरों को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.

श्रेयस अय्यर टेस्ट मैच में जिस क्रम पर भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनकी जगह मध्य क्रम में बेंच पर बैठे सूर्यकुमार यादव  को मौका दिया जा सकता है. यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: ”IPL में लड़कियों को दिखाते हो WPL में TV पर हम लड़कों को दिखाओ”, फैंस न कैमरामैन से की खास मांग, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Rahul Dravid Rohit Sharma kl rahul shreyas iyer ind vs aus ind vs aus 4th test