बड़ी खबर: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दुसरे वनडे के समय में हुआ बदलाव, इस चैनल पर और इस समय फ्री दिखाया जायेगा ये मैच

Published - 04 Feb 2018, 04:20 AM

खिलाड़ी

आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचो की सीरीज का दूसरा वनडे सेंचुरीयन में खेला जायेगा. भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत की है और सीरीज का पहला ही वनडे जीतकर 1-0 की बढ़त बनाये हुए है.

साउथ अफ्रीका के लिए वनडे सीरीज काफी कठिन होने वाली है, क्योंकि वनडे के लिए भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी और 2 रिस्ट स्पिनर चहल और कुलदीप यादव की भारतीय टीम में वापसी हो चुकी है, ऐसे में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से काफी मजबूत नजर आ रही है.

डूप्लेसिस और डिविलियर्स हुए चोटिल

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी मुसीबत उसके 2 मुख्य बल्लेबाजो का चोटिल होना है, पहले वनडे से पहले फील्डिंग का अभ्यास करते हुए मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स अपनी अंगुलियाँ चोटिल करवा बैठे, तो दुसरे वनडे से ठीक पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डूप्लेसिस के साथ भी यही हुआ.

पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को कप्तान फाफ की बदौलत ही टक्कर देने में समर्थ रही थी, लेकिन दुसरे वनडे में तो फाफ भी बाहर है, ऐसे में साउथ अफ्रीकन टीम की कप्तानी युवा खिलाड़ी मारक्रम के हाथो में होगी, जिन्होंने अभी हाल ही में अपने करियर की शुरुआत की है. हालाँकि अमला भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते है, लेकिन मजबूत भारतीय टीम के आगे उनका टिक पाना भी नामुमकिन ही है.

दुसरे वनडे के समय में हुआ बदलाव

भारत और साउथ अफीका के बीच खेले जाने वाले इस दुसरे वनडे के समय में बदलाव किया गया है, पहला वनडे डरबन में शाम 4:30pm पर खेला गया था, लेकिन दुसरे वनडे के समय को परिवर्तित करके भारतीय समयानुसार 1:30pm कर दिया गया है, भारत और साउथ अफ्रीका के कप्तान 1:00 pm पर टॉस के लिए निकलेंगे.

इस चैनल पर दिखाया जायेगा यह मैच

भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के तरह यह मैच भी sony espn hd1, sony espn hd3 पर दिखाया जायेगा. sony espn hd1 पर आप इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच का लुत्फ उठा सकते है, तो वहीं अगर आपको हिंदी कमेंट्री पसंद है, तो आप इसे sony espn hd3 पर देख सकते है.

Tagged:

भारत साउथ अफ्रीका