ऐतिहासिक टेस्ट मैच से जुड़ी फैन्स के लिए बुरी खबर, बारिश की वजह से रद्द हो सकता है मैच

Published - 11 Jun 2018, 05:10 AM

खिलाड़ी

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला एकमात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच बारिश के भेट चढ़ सकता है. यह मुकाबला 14 जून से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. मौसम विभाग की माने तो 15 और 16 जून को बैंगलोर में बारिश हो सकती है जिससे इन दिनों का खेल जरूर प्रभावित होगा . बताते चलें कि भारत के खिलाफ अफगानिस्तान टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने उतर रहा है जिस वजह से दुनिया भर की नज़रें इस मैच पर टिकी हुई हैं.

मैच से पहले अफगानी कप्तान असगर स्टैनिकजई ने अपने स्पिनर्स को वर्ल्ड क्लास और भारतीय स्पिनरों को कमजोर बता विवाद मोल लिया है. मैच से पहले असगर स्टैनिकजई को यह बात समझता था कि वे उस टीम की अगुवाई करने जा रहे जिसने अभी तक टेस्ट मैच खेलने का मौका तक नहीं मिला. अब जब भारत जैसी वर्ल्ड क्लास टीम के साथ खेलने का मौका मिला है तो कुछ सीखना चाहिए बजाये इस बड़बोलेपन के.

निसंदेह अफगानिस्तान के पास बेहतरीन युवा स्पिनर के रूप में मुजीब उर रहमान, आमिर हमजा, राशिद खान और जहीर खान हैं जिसके दम पर मैच का रुख पलटा जा सकता है लेकिन अफगानिस्तान को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत के पास दुनिया की सबसे मजबूत बैटिंग लाइनअप है. जिक्स्ज्से सामने सभी दिग्गज गेंदबाज पानी भरते नज़र आते हैं.

बताते चलें कि मुजीब और राशिद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल कर आ रहे हैं. राशिद उपविजेता बनी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अहम हिस्सा थे तो वहीं मुजीब को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेलने का मौका मिला था. जहीर भी दो साल बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स के साथ थे लेकिन उंगली में चोट के कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए थे। वह इसी साल अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलने वाली अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे.

टीम की कमान असगर स्टानिकजाई को मिली है जो टेस्ट से पहले बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी टीम की कमान संभालेंगे. अफगानिस्तान ने टी-20 के लिए युवा टीम का चयन किया है. टीम में अंडर-19 टीम के सदस्य दारविश रसूली को पहली बार चुना गया है. वहीं घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले नजीब ताराकई को 15 महीने बाद टीम में बुलाया गया है.

Tagged:

टीम इंडिया टेस्ट मैच भारत- अफगानिस्तान