"कैसा रहा संडे?" भारत की जीत के बाद इरफान पठान ने लिए पाकिस्तान टीम के मजे, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जले पर छिड़का नमक
Published - 22 Sep 2025, 11:40 AM | Updated - 22 Sep 2025, 11:45 AM

Table of Contents
Irfan Pathan: भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मजे लेने का कोई भी मौका नहीं गंवाते हैं। जब भी भारत-पाकिस्तान का मैच होता है, उसपर इरफान सोशल मीडिया मंच पर जरूर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं, जो कि रविवार को खेले गए मैन इन ब्लू वर्सेस मैन इन ग्रीन मैच के बाद एक बार फिर देखने को मिला।
इरफान (Irfan Pathan) पाकिस्तानी टीम की सोशल मीडिया पर खिंचाई करने का एक भी मौका नहीं गंवाते हैं जो संडे को खेले गए मैच के बाद एक बार फिर देखने को मिला। इस मैच में भारत ने पड़ोसियों को 6 विकेट के बड़े अंतर से हराकर सुपर-4 की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में की है। इसके बाद सोशल मीडिय मंच एक्स पर इरफान ने एक पोस्ट शेयर करके पाकिस्तानियों का हाल चाल पूछा।
हांजी कैसा रहा संडे-Irfan Pathan
भारत-पाकिस्तान का मैच खत्म होने के बाद पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि हांजी कैसा रहा संडे?
इरफान के इस पोस्ट से साफ है कि वह पाकिस्तान की हार पर उनका मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब भारत के इस ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान पर तंज कसा है।
Hanji, kesa raha sunday?
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 21, 2025
जब भी भारतीय टीम पाकिस्तान को हराती है, तब-तब इरफान (Irfan Pathan) पड़ोसी देश को बेइज्जत करने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं, जो उनकी पोस्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया।
बैक टू बैक पोस्ट किए फायर
सुपर-4 के इस मैच के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने तीन पोस्ट शेयर किए थे। पहले पोस्ट में इरफान टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल की तूफानी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित नजर आए।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शुभमन गिल अपनी आक्रामकता का परिचय दे रहे हैं। पावर में स्ट्राइक रेट के मामले में अभिषेक शर्मा की बराबरी करना आसान नहीं है। इसके बाद इरफान ने दूसरे पोस्ट में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए लिखा कि तिलक वर्मा ने मैच का शानदार अंत किया।
हालांकि, इन दो पोस्ट का पाकिस्तानियों को इतना बुरा नहीं लगा हो, जितना उन्हें इरफान (Irfan Pathan) के तीसरे पोस्ट से लगा। इस पूर्व ऑलराउंडर ने अपने तीसरे पोस्ट में पाकिस्तान का नाम लिए बिना उनपर हमला बोला और कहा कि हां जी कैसा रहा संडे?
14 सितंबर को नहीं किया था पोस्ट
हालांकि, इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को इसी मैदान पर खेला गया था। उस मैच को भारत ने 7 विकेट से जीत लिया था, लेकिन तब इरफान (Irfan Pathan) ने कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था।
हालांकि, उन्होंने उस दिन भारतीय टीम के कप्तान सूर्या को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं जरूर दी थीं, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।
बता दें कि, इरफान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह क्रिकेट को लेकर एक्स पर लगातार पोस्ट शेयर करते रहते हैं। साथ ही वह इस दौरान पाकिस्तान पर हमला बोलने से भी पीछे नहीं हटते हैं।
भारत ने पाकिस्तान को फिर दी मात
वहीं, मुकाबले की बात करें तो भारत ने इसे 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पाकिस्तान को 20 ओवर में सिर्फ 171 रन पर रोक दिया था। इसके बाद 172 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।
इस मैच के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिनके बल्ले से धुआंधार 74 रन की पारी देखने को मिली, जबकि तिलक वर्मा ने भी 30 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच का अंत शानदार तरीके से किया। अब भारत की अगली भिड़ंत 24 सितंबर को बांग्लादेश से होगी, जो कि इसी स्टेडियम पर खेला जाएगा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर