भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 3 फरवरी को हुए आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से मात दिया था। इसी के साथ भारतीय अंडर -19 टीम चार बार विश्वकप पर अपना कब्जा करने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। शुरू से लेकर अंत तक जीत का जलवा बरकरार रखने वाली भारतीय टीम के सामने जो भी टीम आई वो बिखर सी गई। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बाग्लादेश और सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को करारी हार दी थी। बल्ले से लेकर गेंदबाजी हार तरफ भारतीय युवा क्रिकेटरों ने मंझे हुए खिलाड़ी की तरह प्रदर्शन किया।
फाइनल मैच ने रचा रिकॉर्ड
अंडर-19 विश्वकप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आठ विकेट रहते मुकाबला जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 216 रन का लक्ष्य दिया था। मुकाबले में मंजीत कालरा ने शानदार 102 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। लेकिन इसी बीच रिपोर्ट आ रही है, कि विश्वकप फाइनल मैच नें भारत में टेलीविजन दर्शकों के मामले में नया कीर्तिमान रचा है। फाइलन मुकाबले ने केवल भारत में 3.3 करोड़ लोगों को आकर्षित किया है।
बार्क के शीर्ष पांच प्रसारण में बनाया कब्जा
बता दें कि जिस समय न्यूजीलैंड में अंडर-19 वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला चल रहा था। उसी समय भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज खेल रही थी। विश्वकप के फाइनल वाले सप्ताह में दो एक दिवसीय मैच भारतीय टीम ने खेले हैं। इस बीच दोनों आयोजनों की व्यूवर्सशिप काफी रही। अंडर-19 विश्वकप फाइलन ने भारत में 3.3 करोड़ टेलीविजन दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर शीर्ष रहा। वहीं अफ्रीका में चल रहा सीरीज के दो मैच बार्क के आंकड़ों में क्रमशः चौथे और पांचवे स्थान पर रहें।
शीर्ष पर बना रहा सोनी टेन
सोनी टेन-3 6441000 इंप्रेशन के साथ सप्ताह का नंबर एक स्पोर्ट्स शो बना। इसके बाद दूर्शन स्पोट्रर्स 6263000 इंप्रेश के सात दूसरे स्थान पर रहा। सोनी टेन-1 को 62247000 इंप्रेशन मिले। सोनी टेन शीर्ष दो स्लॉट्स में सबसे ऊपर स्थान हासिल किया। पहले स्थान पर सोनी टेन-1 240, 953,000 इंप्रेशन प्राप्त किए,सोनी टेन-3 ने 174,302,000,तीसरे स्थान के लिए दूरदर्शन स्पोटर्स 174,302,000 प्राप्त किए।
विश्वकप में शुभमन गिल ने किया था शानदार प्रदर्शन
अंडर-19 विश्वकप में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार प्ररदर्शन किया था। दमदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को लोग अब ब्राडमैन कहते हैं। क्योंकि शुभमन का औसत 100 से ऊपर है। वहीं सेमीफानल ंमुकाबले में शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी।
शुभमन गिल ने विश्वकप के लगातार छह मैचों में 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। फाइनल मुकाबले में शुभमन ने 50 से नीचे का स्कोर किया था। शुभमन गिल को 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।