भारत बनाम बांग्लादेश निदहास ट्रॉफी का दूसरा मैच आज भारतीय समयानुसार शाम 7ः00 बजे से कोलंबो स्थित प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला 6 मार्च को भारत बनाम श्रीलंका खेला गया था। इस मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद सीरीज में भारतीय टीम पिछड़ गई । भारत के लिए इस मैच में करो या मरों स्थित होगी। वहीं युवा खिलाड़ियों को भी एक बार फिर अपने आपको साबित करना होगा। श्रीलंका अपनी आजादी के 70 वर्ष माना रहा है। इसी के उपलक्ष्य में निदहास ट्रॉफी का आयोजन किया गया है।
भारत के खिलाफ तैयार की रणनीति
भारत के साथ निदहास ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले के पहले ही बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्लाह का बड़ा बयान सामने आया है। महमदुल्लाह भारत ने भारत के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, ''तीन नंबर पर बैटिंग के लिए हमारे दिमाग में खेल चल रहा है। शब्बीर रहमान तीन नंबर में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन पिछले कई मैचों में उन्होंने रन नहीं बनाए। ऐसे में सभी के लिए तीन नबर होगा।''
हार हाल में जीतना होगा मुकाबला
भारत को यह मुकाबला हार हाल में जीतना होगा। अगर ऐसा करने में वो नाकाम रहता हैं तो भारत के लिए सीरीज में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस मुकबले को जीतने के साथ-साथ भारत को यह भी मानना होगा कि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका से होने वाला 12 मार्च का मुकाबला भी हार जाए।
रोहित शर्मा टीम के लिए बने कमजोरी
सबसे उम्दा क्रिकेटरों में से एक रोहित शर्मा इन दिनों टीम के लिए ही कमजोरी बन गए हैं। अफ्रीका दौरे से लेकर निदहास ट्रॉफी तक रोहित का फ्लॉप शो लगातार जारी है। टी-20 फार्मेट में टीम के शुरूआती झटके सारा स्कोर खराब कर रख देते हैं। जब तक टीम संभालती है तब तक काफी ओवर भी हो जाते हैं। अगर इस दौरान फिर कोई विकेट गिरता है तो स्कोर और स्लो हो जाता है। ऐसे में टीम बड़ा स्कोर करने में सफल नहीं हो पाती है।
गेंदबाजों का साबित करनी होगी काबिलियत
युवा गेंदबाजों को दूसरे मैच में अपनी काबिलियत और कुशलता साबित करनी होगी। पहले मैच में शार्दुल ठाकुर की जमकर पिटाई हुई थी। शार्दुल के एक ओवर ने मैच का पूरा रूख बदलकर रख दिया था। वहीं अंतिम में उनादकट की जमकर पिटाई हुई थी। उम्दा गेंदबाजी और रनों में नियंत्रण टीम के जीत के लिए सबसे बड़ा फैक्टर होंगे।
भारतीय टीम-रोहित शर्मा (कप्तान),शिखर धवन,सुरेश रैना,मनीष पांडेय,ऋषभ पंत,दिनेश कार्तिक,वाशिंगटन सुंदर,विजय शंकर,जयदेव उनादकट,यजुवेंद्र चहल,शार्दुल ठाकुर,लोकेश राहुल,दीपक होंडा,अक्षर पटेल,मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश टीम- तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, इमरूल कायेस, मुशफिकुर रहीम, महमदुल्लाह (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, तास्किन अहमद, रुबेल हुसैन, मुस्तफाफुर रहमान, नाजमुल इस्लाम, लिटन दास, अबू जयदे, नूरुल हसन, अबू हैदर रोनी