दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का हुआ ऐलान, रोहित-विराट का कटा पत्ता, अजिंक्य रहाणे होंगे कप्तान!
Published - 14 Jul 2023, 02:40 PM

Team India: टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के बाद इसी साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरा करना है. जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए 14 जुलाई शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय दौरे का ऐलान कर दिया है. टेस्ट सीरीज की शुरूआत 26 दिसंबर से सेचुरियन में होने जा रही है. जहां दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं इस सीरीज में बीसीसीआई की ओर से युवा खिलाड़ियों का जलवा भी देखनी को मिल सकता है.
Team India का साउथ अफ्रीका दौरे का हुआ ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे का ऐलान कर दिया है. BCCI ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (Team India tour of South Africa 2023-24 schedule) जारी कर दिया है.
ये सीरीज इस साल दिसंबर में शुरू होगी और जनवरी 2024 तक खेली जाएगी. बता दें कि टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) पहला टेस्ट मैच - 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी केपटाउन में होगा.
अजिंक्य रहाणे को सौंपी जा सकती है कप्तानी
Ajinkya Rahane
शेड्यूल जारी किए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI आगामी दिनों में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को सौंपी जा सकती है.
क्योंकि इस साल भारत में विश्व कप खेला जाना है. जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. जिसकी वह से रोहित और विराट को लगातार क्रिकेट खेलने के चलते आराम दिया जा सकता है. यशस्वी जायसवाल के बाद इस अफ्रीका दौरे पर सरफराज खान को चुना जा सकता है. जबकि गेंदबाजी में नवदीप सैनी, मुकेश कुमार चुना जा सकता है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान) संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवीद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कार्तिक त्यागी, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, आर अश्विन.
यह भी पढ़े: एशियन गेम्स से पहले बड़ा ऐलान, 13 साल बाद अचानक टीम में हुई सौरभ तिवारी की वापसी, रियान पराग को भी बड़ा मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर