भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा दिसंबर में जोहान्सबर्ग में होगा शुरू, शेड्यूल हुआ जारी

author-image
पाकस
New Update
india vs south africa

टी20 विश्व कप के खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है। जहां उसे तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और चार टी20 मैचों की श्रृंखला खेलनी है। नवंबर तक चलने वाले टी20 विश्व कप के बाद यह भारत का पहला पूर्ण दौरा होगा।

बता दें कि मार्च 2020 में दक्षिण अफ्रीका, India के दौरे पर आया था। उस समय, दोनों टीमों को तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी थी, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से धर्मशाला में पहले मैच के बाद से इसे रद्द कर दिया गया था।

17 दिसंबर से  शुरू होगा India का अफ्रीकी दौरा

indian team

India में पिछले साल शुरू हुआ दक्षिण अफ्रीकी दौरा रद्द हो गया था। तब टीमों ने फैसला किया कि वे भारत में सितंबर में इस श्रृंखला को फिर से खेलेंगे, लेकिन सितंबर में आईपीएल होने की वजह से यह मैच नहीं खेले जा सके।

अब भारत 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ जोहांसबर्ग से दौरे की शुरुआत करेगा। इसके बाद सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट और केप टाउन में अंतिम टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी। इसके बाद चार टी20 मैच भी खेले जाएंगे।

डू प्लेसिस नहीं खेलेंगे टी20 विश्व कप

faf du plesis

दक्षिण अफ्रीका टीम के बेहतरीन और शीर्षक्रम के बल्लेबाज फाफ डूप्लेसिस ने फरवरी में अपने टेस्ट करियर से संन्यास ले लिया था। काफी समय से उन्होंने सफेद गेंद का क्रिकेट नहीं खेला है। साथ ही दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए फाफ डू प्लेसिस को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। उनका आखिरी मैच दिसम्बर में इंग्लैंड के खिलाफ था। वर्तमान में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे मैचों में भी वो टीम का हिस्सा नहीं। सिर्फ इतना ही नहीं टीम से इमरान ताहिर को भी बाहर किया जा चुका है।

India का दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

india vs south africa

टेस्ट सीरीज

1. जोहान्सबर्ग में पहला टेस्ट - 17 से 21 दिसंबर

2. सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट - 26 से 30 दिसंबर

3. जोहान्सबर्ग में तीसरा टेस्ट - 3 जनवरी से 7 जनवरी तक

वनडे सीरीज

1. पार्ल में पहला वनडे - 11 जनवरी

2. केप टाउन में दूसरा वनडे - 14 जनवरी

3. केपटाउन में तीसरा वनडे - 16 जनवरी

टी20 सीरीज

1. केप टाउन में पहला टी20 मैच - 19 जनवरी

2. केपटाउन में दूसरा टी20 मैच - 21 जनवरी

3. तीसरा टी20 पार्ल में - 23 जनवरी

4. पार्ल में चौथा टी20 मैच - 26 जनवरी

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम