भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का शेड्यूल हुआ घोषित, यहाँ खेले जायेंगे ये मैच

Published - 18 Nov 2020, 12:23 PM

खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज के इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच अगली टेस्ट सीरीज अगस्त 2021 में खेली जाएगी। इससे पहले यह सीरीज भारत में होने वाली थी लेकिन अब टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। भारतीय क्रिकेट टीम का अगला इंग्लैंड का दौरा 4 अगस्त से शुरू होगा और 14 सितंबर को खत्म होगा।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल घोषित

भारतीय क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने अगस्त 2021 तक इंग्लैंड पहुच जाएगी, टीम इंडिया का पहला मैच 4 अगस्त से 8 अगस्त के बीच ट्रेंट ब्रिज पर खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 से 16 अगस्त के बीच लॉर्ड्स पर खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले लीड्स में 25 से 29 अगस्त के बीच खेला जाएगा, चौथा टेस्ट मैच ओवल में 2 से 6 सितंबर के बीच होगा।

वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच दोनों टीम 10 से 14 सितंबर के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेलेंगी। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड के मैदानों पर टेस्ट मैचो में जीत हासिल करना हमेशा से बड़ी चुनौती रही है। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के मैदानों पर ज्यादातर हर झेलनी पड़ती है।

View this post on Instagram

A post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial)

टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम पहले भारत में तय था। बीसीसीआई इंग्लैंड के भारत आने को लेकर तैयारियों की ओर भी अग्रसर थी। लेकिन इसी बीच सीरीज का कार्यक्रम बदल दिया गया। अब भारतीय क्रिकेट इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस सीरीज का कार्यक्रम के बदलने के बाद टीम इंडिया को इसका सबसे बड़ा नुकसान होने वाला है।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड के मैदानों पर रन बनाना इतना आसान नहीं होने वाला है। अब तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली जैसे कई खिलाड़ी इंग्लैंड के मैदानों पर फेल हुए है।

पिछली सीरीज में टीम इंडिया को मिली थी हार

इससे पहले टीम इंडिया साल 2018 के दौरान इंग्लैंड दौरे पर गई थी, इस दौरे पर टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया को इस दौरे के दौरान इंग्लैंड ने 4-1 से हराया था। टीम इंडिया उम्मीद करेगी की आगामी टेस्ट सीरीज में टीम का प्रदर्शन बेहतरीन होगा।

Tagged:

विराट कोहली भारत बनाम इंग्लैंड भारतीय टेस्ट टीम