ODI-T20 के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत, 15 सदस्यीय टीम तय, गिल (कप्तान), पंत, सिराज, कुलदीप....
Published - 16 Oct 2025, 02:24 PM | Updated - 16 Oct 2025, 02:30 PM

Table of Contents
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर वनडे और T20 श्रृंखला खेलने के लिए रवाना हो गई है। 19 अक्टूबर से भारतीय टीम पहले तो तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी उसके बाद टीम को नवंबर के महीने में पांच मैचों की T20 सीरीज भी खेलनी है।
इसी बीच वनडे और T20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम आस्ट्रेलिया (Australia) पहुंच भी चुकी है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
Australia के खिलाफ कब खेलनी है भारत को टेस्ट सीरीज?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच फिलहाल तो वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। लेकिन भारतीय टीम को साल 2027 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। ये सीरीज खेलने के लिए भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गया है।
साल 2027 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम भारत के दौरे पर आएगी जहां पर पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इसी सीरीज के लिए भारत की टीम क्या हो सकती है किन खिलाड़ियों को सीरीज में मौका मिल सकता है चलिए इस पर आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।
शुभमन गिल होंगे भारतीय टीम के कप्तान
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ साल 2027 में घरेलू सरजमीं पर होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की बात की जाए तो शुभमन गिल टीम की कप्तानी करेंगे। गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज भी जीत ली है। उन्हें हाल ही में भारत की वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टेस्ट टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है, उनमें किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है इस पर विस्तृत जानकारी हम आपको देते हैं।
बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जो की बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं। वही नंबर तीन पर भारतीय टीम साईं सुदर्शन के ऊपर भरोसा जताती दिखाई दे सकती है। क्योंकि हाल ही में उन्होंने 87 रनों की शानदार वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली।
इसके बाद नंबर चार पर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन बेहद शानदार चल रहा है। इंग्लैंड में गिल ने 750 से ऊपर रन बना दिए थे. तो वहीं हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने शतक जड़ा है।
इसके अलावा टीम में उप कप्तान ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आ सकते हैं। उनके साथ बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने शानदार सैकड़ा जड़ा था। बैकअप बल्लेबाज के तौर पर देवदत्त पडिकल को टीम में चुना जा सकता है।
ऑलराउंडर्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में अगर भारतीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। जडेजा पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज सुंदर ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था।
गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अगर भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ इस तरह का हो सकता है भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान) ध्रुव जुरेल, देवदत्त पाडिक्ल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज,मोहम्मद शमी,प्रसिद्ध कृष्णा।
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Australia Test Series)के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। हमारे द्वारा बनाया गया स्क्वाड सिर्फ संभावित है। CA हिंदी इस स्क्वाड की पुष्टि नहीं करता है।