ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत ने करवाई थू-थू, 74 रनों पर हुई ऑलआउट, 10 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर आउट
Published - 05 Dec 2025, 03:19 PM | Updated - 05 Dec 2025, 03:20 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद पांच मैचों की T20 श्रृंखला भी खेलनी है। लेकिन इस बीच हम आपको ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए एक T20 मुकाबले के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर भारतीय टीम की थू-थू हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ इस T20 मुकाबले में भारत की टीम सिर्फ 74 रनों पर ऑल आउट हो गई और 10 खिलाड़ी सिंगल डिजिट स्कोर पर इस मुकाबले में आउट हुए। चलिए आपके पूरे मैच के बारे में बताते हैं।
Australia के खिलाफ भारत ने करवाई थू-थू
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच 1 फरवरी साल 2008 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर T20 मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में भारत की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और सिर्फ 74 रनों पर सिमट गई थी। भारत की ओर से इस मुकाबले में इरफान पठान ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे थे जिन्होंने 26 रनों की पारी खेली थी और वह दहाई के अंक तक पहुंचे थे। भारत के 10 खिलाड़ी इस मुकाबले में सिंगल डिजिट स्कोर तक ही पहुंच सके थे।
भारत की टीम की ओर से इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग और श्रीसंत अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 9 रनों की पारी खेली थी लेकिन 27 गंदे खेल डाली थी।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने मचाया था कहर
भारत के खिलाफ खेले गए T20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस मुकाबले में नाथन ब्रैकन ने 2.3 ओवर की गेंदबाजी में एक मेडेन ओवर फेंकते हुए 11 रन देकर तीन सफलता हासिल की थी। वहीं ब्रेट ली ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। इसके अलावा एडम वोग्स ने दो ओवर में पांच रन देकर दो विकेट झटका दिए थे।

बड़ी आसानी से ऑस्ट्रेलिया ने जीता था मुकाबला
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 75 रनों का लक्ष्य था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया था और 9 विकेट से टीम ने जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम गिलक्रिस्ट ने 22 गेंद में 25, माइकल क्लार्क ने 36 गेंद में नाबाद 37 रनों की पारी खेली थी। वहीं ब्रैड हौज ने 10 गेंद में 10 रन बनाए थे।
इस सीरीज के दौरान सिर्फ एक ही T20 मुकाबला खेला गया था और इस मुकाबले में बुरी तरह से टीम को हर का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसी दौरे पर भारत ने कॉमनवेल्थ बैंक सीरीज जीती थी लेकिन T20 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।