IND vs ENG: तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के चयन पर उठा सवाल, देखिये ये 3 बड़े संकेत

author-image
Ashish Yadav
New Update
IND vs ENG: हार के बाद विराट कोहली ने बताया की क्या होगी अगले मैच में उनकी सलामी जोड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच फिर हाल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी जिसमें सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा को टीम के प्लेइंग इलेवन में वापसी करने का मौका मिला। मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम इंडिया का टॉप आर्डर जल्दी ढह गया।

जिसके बाद अब क्रिकेट प्रशंसक टीम इंडिया के चयन पर सवाल उठा रहे हैं। तीसरे टी-20 मैच के दौरान रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने मैदान पर आए, वही ईशान किशन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतारा गया। यह तीनों ही खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करने में फेल हुए इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस टीम के चयन पर सवाल उठा रहे हैं।

केएल राहुल को लगातार मिल रहा है मौका

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल जारी सीरीज में लगातार फेल हो रहे हैं। सीरीज के पहले टी20 मैच के दौरान उनके बल्ले से महज 1 रन निकला था, वही दूसरे तीसरे मुकाबले में वाह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस यह सवाल खड़ा कर रहे हैं, कि जब लगातार खराब फॉर्म में केएल राहुल चल रहे हैं तो उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में बार-बार मौके क्यों मिल रहे हैं।

पहले और दूसरे टी-20 मैच में केएल राहुल टीम के लिए ओपनिंग करने मैदान पर उतरे थे, पहले मैच में व शिखर धवन के साथ मैदान पर आए, वहीं दूसरे टी-20 मैच में ईशान किशन के साथ उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिला था। इस मैच में खराब प्रदर्शन करने के बाद अब केएल राहुल सवालों के घेरे में हैं।

सूर्यकुमार बिना बल्लेबाजी किए हुए बाहरpublive-image

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज के दूसरे टी-20 मैच के दौरान ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को एक साथ टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला। लेकिन सूर्यकुमार को उस मैच के दौरान बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका और टीम इंडिया मैच को जीत गई उम्मीद थी कि तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी की बारी आएगी।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ विराट कोहली ने तीसरा टी-20 मैच में सूर्यकुमार को ड्रॉप करके रोहित शर्मा को टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया। इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि इस युवा खिलाड़ी के डेब्यू करने के बाद बिना बल्लेबाजी किए उसे टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर क्यों किया गया।

चहल की खराब फॉर्म जारी, फिर भी मिल रहा मौका

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस टीम चयन पर युजवेंद्र चहल को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं कि पिछले कुछ मैचों से युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है, लेकिन फिर भी चहल को मौके मिल रहें हैं। युजवेंद्र चहल पहले और दूसरे टी-20 मैच के दौरान अच्छी गेंदबाजी करने में फैल रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पास राहुल चाहर, राहुल तेवतिया और अक्षर पटेल मौजूद हैं, लेकिन टीम युजवेंद्र चहल को लगातार आजमा रही है, ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस टीम इंडिया के चयन पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया ऐसा कब तक करती है।

विराट कोहली केएल राहुल सूर्यकुमार यादव