वीडियो : रोहित शर्मा के बाद अब मोहम्मद शमी ये क्या कर बैठे स्पाइडर कैम के साथ

भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा स्पाइडर कैमरा के साथ मस्ती करते हुए नजर आये थे.
इसके बाद मैच के दुसरे दिन भी भारतीय टीम के युवा चायनामैन स्पिनर कुलदीप यादव कैमरा मैन की जगह खुद ही कैमरा थामे हुए नजर आये थे.
खिलाड़ियों ने फिर स्पाइडर कैम के साथ की मस्ती
लगता है, कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को स्पाइडर कैम के साथ कुछ ज्यादा ही लगाव हो गया है, इसलिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी मैच के तीसरे दिन की सुबह अभ्यास के दौरान एक बार फिर से स्पाइडर कैम के साथ भी मस्ती करते हुए नजर आये.
शमी ने स्पाइडर कैम की स्क्रीन से लगाया बॉल को
वैसे तो भारतीय टीम के कई खिलाड़ी स्पाइडर कैम को लेकर आपस में चर्चा करते हुए नजर आये. जिनमे रोहित शर्मा व रविन्द्र जडेजा जैसे खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तो गेंद को स्पाइडर कैम की स्क्रीन के पास ले जा कर स्पाइडर कैम से मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे.
बीसीसीआई ने पोस्ट किया वीडियो
भारतीय टीम के खिलाड़ियों की स्पाइडर कैम के साथ की गई इस मस्ती भरे पल को भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया (बीसीसीआई) ने कैद कर लिया और इसकी वीडियो भारतीय प्रशंसको से शेयर कर दी है.
यहाँ देखे वीडियो
Fooling around with Mr. Spidey https://t.co/erleoptl7B #BCCI
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) November 26, 2017
भारत नागपुर टेस्ट में जीत के काफी करीब
आपकों भारत और श्रीलंका टीम के बीच नागपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच की जानकारी देते हुए बता दे, कि भारत इस टेस्ट मैच को जीतने के काफी दिख रहा है. इस टेस्ट मैच में श्रीलंका टीम ने पहले खेलते हुए मात्र 205 रन बनाये थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 610 रन का विशाल स्कोर बनाया और 405 रन की बहुत विशाल बढ़त हासिल कर ली है.
भारतीय टीम के इस 610 रन के इस विशाल लक्ष्य में मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाये. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तो अपने शतक को 213 रन के दोहरे शतक में तब्दील कर दिया. फिलहाल हमारे इस लेख को लिखे जाने तक श्रीलंकाई टीम ने 4 ओवर में 19 रन बनाकर 1 विकेट खो दिया है. भारतीय टीम को अब नागपुर टेस्ट मैच में जीतने के लिए मात्र 9 विकेट की दरकरार है.
Tagged:
Mohammed Shami ravindra jadeja Rohit Sharma