IND vs ENG: भारतीय टीम के दूसरे वनडे में हार के 3 बड़े कारण, पांड्या को लेकर उठ रहे कई सवाल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India-England

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम (India Team) को करारी शिकस्त देकर मेहमान टीम ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. इस जीत के साथ ही दोनों टीमों ने श्रृंखला पर 1-1 की बराबरी कर ली है. इयोन मोर्गन की गैरमौजूदगी में दूसरे मैच में टॉस जीतकर जोस बटलर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, और टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का मौका दिया था.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड को 337 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस रिपोर्ट में बात करेंगे उन 3 कारणों की, जिसके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा.

पॉवरप्ले में गेंदबाजों द्वारा विकेट ना निकल पाना

Team India

दरअसल भारतीय टीम (India Team) की तरफ से दिए गए 336 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए, टीम के एक भी गेंदबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. हालांकि इस दौरान 1-2 कैच भी छूटे थे, जिसका भुगतान टीम को मैच हार कर चुकाना पड़ा.

दरअसल विरोधी टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने विस्फोटक पारी के साथ शुरूआत की. हालांकि अर्धशतकीय (55) पारी खेलकर भले जेसन रन आउट हो गए, लेकिन बेयरस्टो ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को धोना जारी रखा. उन्होंने 124 रन की पारी खेली. पावरप्ले के दौरान भारत की तरफ से एक भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका. जिसका खामियाजा आगे जाकर टीम को उठाना पड़ा.

तेज गेंदबाज से लेकर स्पिनर भी अपनी लाइन-लेंथ से भटके हुए दिखाई दिए, और बॉलर की खबर इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों ने चौकों-छक्कों से ली. पावरप्ले में एक भी विकेट न लेना पानी टीम इंडिया के लिए बड़ी कमजोरी साबित हुई, प्रसिद्ध कृष्णा से लेकर शार्दुल ठाकुर भी फेल रहे, और ये सिलसिला अंत तक बरकरार रहा, और भारत को हार का मुंह ताकना पड़ा.

बीच के ओवरों में स्पिनरों का फेल होना

publive-image

शुरूआती पावरप्ले के दौरान भारतीय टीम (India Team) के तेज गेंदबाज बुरी तरह से फेल रहे. इसके बाद बीच के ओवर में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्पिनर गेंदबाजों को मौका दिया. लेकिन दूसरे मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों ने स्पिनरों को भी जमकर धोया. इस दौरान कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों जमकर मेहमाननवाजी की.

इंग्लैंड का पहला विकेट गिरने के बाद 15 से 36 ओवर के बीच एक भी स्पिनर खुद को साबित नहीं कर पाया. क्रुणाल और कुलदीप बुरी तरह से फेल साबित हुए. आखिरी के 3 विकेट इंग्लिश टीम के उस दौरान गिरे जब मेहमान टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी. महज 8 गेंद पर इंग्लिश टीम ने 3 विकेट खो दिए थे.

कुलदीप यादव (Kuldeep yadav) ने 10 ओवर में 8.40 के रन रेट से कुल 84 रन दिए थे. तो वहीं क्रुणाल ने 12.00 की इकॉनामी रेट से कुल 72 रन लुटाए थे. बीच के ओवरों में एक भी विकेट न ले पाना टीम इंडिया की हार का बड़ा कारण बना, और सीरीज जीतने से भारत 1 कदम दूर रह गया.

हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी ना करना

publive-image

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 35 रन की शानदार पारी खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (hardik Pandya) को विराट कोहली ने गेंदबाजी के लिए गेंदबाजी का मौका नहीं दिया, जिसे भारतीय टीम (India Team) की हार का तीसरा बड़ा कारण कह सकते हैं.

विराट कोहली से हार्दिक से गेंदबाजी न कराने के पीछे का कारण पूछा गया, तो इसका जवाब देते हुए कप्तान ने कहा कि, हमने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए पांड्या पर ज्यादा वर्कलोड न डालने के आधार पर उनसे गेंदबाजी न कराने का निर्णय लिया है. ऐसे में हम चाहते हैं कि वो इंग्लैंड दौरे से पहले ही पूरी तरह से फिट हो जाएं.

हालांकि कोहली की ओर से आए इस बयान पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि कोहली पांड्या पर गेंदबाजी का वर्कलोड नहीं डालना चाहते हैं, तो ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि, क्या इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनसे गेंदबाजी नहीं कराई जाएगी?.

हार्दिक पंड्या भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम'