लॉर्ड्स टेस्ट के 5वें दिन भारतीय टीम को करने होगें ये 3 अहम काम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया बयान, नॉटिंघम में नहीं हुई होती बारिश, तो भारत के पास होती 2-0 की बढ़त

भारतीय टीम (India team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Teat) मैच का आज आखिरी दिन बचा है. भारत के पास 4 विकेट मौजूद हैं. पंत के अलावा बाकी अहम खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं. खेल के चौथे दिन की शुरूआत टीम इंडिया के लिए बेहद खराब रही थी. केएल राहुल (KL Rahul) 5 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 21 रन बनाकर मार्क वुड (Mark Wood) को विकेट दे बैठे. इसके बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पारी को संभाल सकते थे. लेकिन, वो भी 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

पहले सेशन में भारत को बैक टू बैक तीन बड़े झटके लगे, जो खेल के मुताबिक नहीं होना चाहिए थे. इससे टीम के रन बनाने की गति बेहद धीमी हो गई. बल्लेबाजों का मुख्य फोकस रन बनाने के बजाय विकेट बचाने पर चला गया. जिसकी वजह से भारत सिर्फ 157 रन की ही बढ़त हासिल कर सका. इस मुकाबला का आज आखिरी और 5वां दिन है. इस खास रिपोर्ट के जरिए हम उन 3 जरूरी मुद्दों पर बात करने जा रहे हैं, जो टीम को करना जरूरी होगा.

1. पहले सेशन को पूरा खेले

India Team

यदि इस मैच को जीतना या ड्रॉ करवाना है तो भारत को पहले सेशन में विकेट को बचाए रखना होगा और अच्छी बल्लेबाजी जारी रखनी होगी. टीम इंडिया की ओर से इस समय क्रीज पर युवा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (14 रन) टिके हुए हैं. उनके साथ इशांत शर्मा (4 रन) भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में इन दोनों को रन बनाने के साथ उस बात का भी ख्याल रखना होगा कि, पहले सेशन को पूरा खेलें.

यदि खेल के चौथे दिन की तरह भारतीय टीम (India team) का हाल आज के दिन हुआ तो यकीनन इंग्लैंड सीरीज पर 1-0 से बढ़त हासिल करने में कामयाब हो सकती है. इसलिए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आखिरी दिन इसी रणनीति से उतरना होगा कि, पहले सेशन को अपने नाम करे. पंत से फैंस को खासा उम्मीद होगी. क्योंकि वे ऐसे खिलाड़ी की लिस्ट में आते हैं जो अपने दम पर गेम पलटने की क्षमता रखते हैं.

2. जो रूट को जल्द से जल्द आउट करें

publive-image

सीरीज के पहले मैच से ही इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट भारतीय गेंदबाजों पर अकेले ही हावी रहे हैं. उन्होंने अब तक नॉर्टिंघम और लॉर्ड्स में कुल तीन पारियां खेली हैं और दो शतक के साथ 2 शानदार अर्धशतक भी जमाया है. पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने 64 रन, दूसरी पारी में 109 रन बनाए. जबकि लॉर्ड्स की पहली ही पारी में उन्होंने नाबाद 180 रन बनाए. इस समय घरेलू पिच का भी एडवांटेज रूट जमकर उठा रहे हैं.

इसके अलावा वो रन बटोरने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. जिस तरह की लय और फॉर्म में वो दिखाई दे रहे हैं, वो भारत के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. अगर भारतीय टीम (India team) इस मैच को जीतना ड्रॉ करवाना चाहती है तो, गेंदबाजों को आज के दिन कप्तान रूट को जल्द से जल्द पवेलियन लौटाना होगा. क्योंकि अगर वो क्रीज पर सेट हुए तो, यह तय है कि मैच भारत की पकड़ से निकल जाएगा.

3. इंग्लैंड को ऑल आउट करने का प्रयास करें

publive-image

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में मेजबान टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. जबकि भारतीय गेंदबाजों को खेल के तीसरे दिन के पहले सेशन में विकेट के लिए बेहद संघर्ष करना पड़ा था. टीम इंडिया की ओर से दिए हुए 364 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने बड़े संयम से काम लिया. खासकर कप्तान ने, उन्होंने अकेले ही 180 रन बना डाले था. इसके अलावा बटलर (57), रॉरी बर्न्स (49) ने भी खास योगदान दिया.

लेकिन, आज के दिन यदि भारतीय टीम (India team) इस मैच पर जीत के इरादे से उतरती है तो उसे अंग्रेजी टीम को ऑलआउट करना होगा. भारतीय गेंदबाजों को ऐसी रणनीति से उतरना होगा कि, वो मेजबान पर इस तरह प्रेशर बनाएं कि वो अपना विकेट देने पर मजबूर हो जाएं. यदि इस फॉर्मूले में टीम इंडिया के गेंदबाज सफल होते हैं तो गेम पलट सकता है.

इशांत शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम ऋषभ पंत जो रूट इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट 2021