IPL 2021: भारतीय टीम की बढ़ी रही समस्या, 2 मैच में लगातार एक साथ 2 स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
India team-IPL

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) की शुरूआत हो चुकी है और इस सीजन के दो मुकाबले भी संपन्न हो चुके हैं. लेकिन, इस बीच भारतीय टीम (India Team) को दो 2 बड़े झटके भी लगे हैं. जो क्रिकेट प्रेमियो के लिए भी बुरी खबर है. दिल्ली और चेन्नई के बीच बीते शनिवार कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस मुकाबले में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने आसानी से जीत हासिल की.

टीम इंडिया को लग चुके हैं 2 बड़े झटके

India team

शुक्रवार को इस सीजन का पहला मुकाबला आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. जिसे 2 विकेट से विराट की टीम ने अपने नाम कर लिया था. लेकिन, इसी बीच टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को खेल के दौरान ही कंधे में दिक्कत होने की खबर सामने आई थी.

इस खबर से अभी तक भारतीय टीम (India Team) उबरी भी नहीं थी कि, अब एक और खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सामने आ गई है. दअसल दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेले गए मुकाबले से पहले ही इशांत शर्मा के अनफिट होने की खबर सामने आई है.

इशांत शर्मा के फिर अनफिट होने की खबर आई सामने

publive-image

हाल ही में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक तेज गेंद चोटिल हो गए हैं. इसी कारण के चलते पहले मैच में सीएसके के खिलाफ उन्हें नहीं उतारा गया था. इससे पहले भी बीते सीजन में इशांत को इंजरी की समस्या से जूझना पड़ा था. जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया के दौरे से भी उन्हें बाहर बैठना पड़ा था.

दिल्ली कैपिटल्स कैंप के हवाले से मिली हालिया जानकारी के मुताबिक भारतीय टीम (India Team) के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अभी खेलने के लिहाज से फिट नहीं हैं. इसी वहज से उन्हें सीएसके के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनाया गया था. यहां तक कि मैच के दौरान उनकी मौजूदगी स्टेडियम में भी देखने को नहीं मिली थी. वो खेल के दौरान होटल में ही रूके थे.

क्या इस सीजन भी बाहर हो सकते हैं इशांत शर्मा

publive-image

साल 2020 में यूएई में आयोजित किए गए आईपीएल टूर्नामेंट में भी इशांत को बायीं पसली के पास मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हो गई थी. इस वजह से वो पूरी लीग से बाहर हो गए थे. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी उन्हें इंजरी के चलते ही टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया था. ऋषभ पंत गेंदबाजों की समस्या को सुलझाते हुए पहले मैच में इशांत शर्मा की जगह आवेश खान समेत नए खिलाड़ियों को जगह दी थी.

ऐसे में आवेश मौके को भुनाया और धोनी जैसे बड़े खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. फिलहाल इशांत शर्मा के फिर से अनफिट होने की खबर भारतीय टीम (India Team) के लिए भी बड़ा झटका है. ऐसे में सवाल यह उठने लगे हैं कि, एक आईपीएल 202 की तरह इस साल भी उन्हें पूरी सीजन बाहर रहना पड़ेगा. हालांकि इभी तक ऐसे किसी भी खबर पर दिल्ली की ओर से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है.

इशांत शर्मा हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021