Asia Cup 2025 के बीच भारत की टीम ने बदला हेड कोच, न्यूजीलैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी को दी टीम की जिम्मेदारी

Published - 14 Sep 2025, 11:19 AM | Updated - 14 Sep 2025, 11:38 AM

India Team Changed Head Coach During Asia Cup 2025 This Veteran New Zealand Player Was Given Responsibility Of The Team

Asia Cup 2025: यूएई में इस वक्त एशिया कप 2025 खेला जा रहा है। भारत बनाम पाकिस्तान की टीम के बीच आज सबसे बड़ा मुकाबला भी खेला जाना है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीत चुका है. और अब भारतीय टीम की निगाहे सबसे बड़े मुकाबले को जीतकर सुपर 4 में क्वालीफाई करने पर होगी।

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम जब पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के इस मुकाबले में खेलने उतरेगी तब उनकी कोशिश यही रहेगी कि पाकिस्तान को रौंदकर इस टूर्नामेंट में अपने दावेदारी और भी मजबूत कर ले।

यह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन इसी बीच भारत की इस टीम ने अपना कोच बदल दिया है। आखिर किसे जिम्मेदारी दी है हम आपको विस्तार से इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

Asia Cup 2025 के बीच भारत ने बदला अपना कोच

एक तरफ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेलने गई हुई भारतीय टीम मजबूत दावेदारी के साथ आगे बढ़ रही है। तो वहीं भारत की घरेलू रणजी टीम आंध्र प्रदेश ने अपना कोच बदल दिया है। और न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताने वाले कोच को अपनी टीम का कोच बनाया है।

दरअसल, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने न्यूजीलैंड के पूर्व मुख्य कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) को 2025-26 घरेलू सीजन के लिए हेड कोच बना लिया है. यह फैसला ऐतिहासिक है क्योंकि अब तक इतनी उंचाई पर खड़े अंतरराष्ट्रीय कोच शायद ही किसी भारतीय राज्य टीम को कोचिंग देने आए हों.

गैरी स्टीड को बनाया गया भारत की आंध्र प्रदेश की टीम का कोच

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बीच न्यूजीलैंड को साल 2019-21 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताने वाले दिग्गज कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) को आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एक साल के लिए अपना कोच नियुक्त किया है। गैरी स्टीड की कोचिंग के दौरान न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारत को मात दी थी।

भारत पर इस बड़ी जीत में न्‍यूजीलैंड के कोच गैरी स्‍टीड ने अहम भूमिका निभाई थी. यही वजह है कि 53 साल के इस दिग्गज को भारत में एक बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है।

यह भी पढ़ें : सिर्फ 5 टेस्ट खेलने वाले को भारतीय बोर्ड ने हेड कोच बनाने का किया फैसला, इस दिन संभालेंगे टीम का जिम्मा

न्यूजीलैंड के दिग्गज ने 1 साल का साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

एक तरफ जहां एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत की घरेलू टीमों में बदलाव का माहौल भी देखने को मिला रहा है। दरअसल गैरी स्टीड ने एक साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसे आगे बढ़ाने का विकल्प भी मौजूद है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टीड 20 से 25 सितंबर के बीच विशाखापट्टनम पहुंच जाएंगे और टीम के संभावित खिलाड़ियों को परखने के साथ ही सेलेक्शन कमेटी से मिलकर चयन की प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। खास बात यह है कि ACA ने उनके अनुरोध पर क्रिसमस पर घर जाने की छुट्टी भी मंजूर कर दी है। और अब वह भारत के युवा खिलाड़ियों को निखारने का काम करेंगे।

स्‍टीड की कोचिंग में भारत में टेस्‍ट सीरीज जीत रचा इतिहास

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बीच आंध्र क्रिकेट टीम से जुड़े गैरी स्टीड को लेकर ACA सचिव सना सतीश बाबू के मुताबिक, “हम शुरुआत में एक ऑस्ट्रेलियाई कोच ढूंढ रहे थे. फिर सुझाव आया कि क्यों न गैरी से बात की जाए. पहली ही बातचीत में हमें उनके प्रोफेशनल अंदाज ने प्रभावित कर दिया. वे हमारी टीम की पूरी जानकारी के साथ तैयार बैठे थे.”

गैरी स्टीड का रिकॉर्ड ही बताता है कि आंध्र का यह फैसला कितना दूरगामी साबित हो सकता है. उन्हीं की कोचिंग में न्यूजीलैंड ने 2021 में भारत को हराकर पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताब जीता था. पिछले साल उन्होंने भारत को 3-0 से घरेलू टेस्ट सीरीज में हराने का करिश्मा भी किया था।

यह भारतीय क्रिकेट इतिहास की पहली शर्मनाक सीरीज थी जब तीन या उससे ज्यादा मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट में बहुत सारे बदलाव भी हुए।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 5 टेस्ट खेलने वाले को भारतीय बोर्ड ने हेड कोच बनाने का किया फैसला, इस दिन संभालेंगे टीम का जिम्मा

Tagged:

cricket news New Zealand gary stead Asia Cup 2025 Andhra Cricket Association

एशिया कप 2025 में भारत की टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।

सूर्यकुमार यादव की उम्र 35 वर्ष है।