ENG vs IND: 3 काम जो भारतीय टीम को चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन करना चाहिए

author-image
Shilpi Sharma
New Update
India team-3 work oval

भारतीय टीम और इंग्लैंड (India Team vs England) के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरूआत टीम इंडिया के लिए अच्छी रही. उमेश यादव (Umesh Yadav) ने पहले ही सेशन में भारत को ओवरटन और मलान के रूप में दो सफलताएं दिलाई. लेकिन, इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाज अंग्रेजी बल्लेबाजों के सामने बेबस दिखाई दिए. जिसका खामियाजा ये हुआ कि मेजबान टीम ने 99 रन की बढ़त हासिल कर ली. जो रूट भले ही अपना विकेट जल्दी गंवा बैठे थे. लेकिन, उनकी कमी को ओली पोप ने पूरा किया.

घरेलू पिच का एडवांटेज इंग्लैंड के निचले स्तर के बल्लेबाजों को मिला. 99 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे दिन बिना किसी विकेट के नुकसान के 43 रन बना लिए हैं. लेकिन, अभी भी 56 रन से भारत पीछे है. ऐसे में अगर मेहमान टीम को मेजबान पर दबाव बनाते हुए एक बड़ी बढ़त हासिल करनी है तो उसे कुछ खास रणनीतियों के साथ ओवल टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर उतरना होगा. इस खास रिपोर्ट में हम उन तीन मसलों पर चर्चा करेंगे, जिसके दम पर चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत वापसी कर सकता है.

1. पहले सेशन में विकेट ना दें

India team

भारत की ओर से इस समय क्रीज पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (22) और रोहित शर्मा (20) डटे हुए. आज तीसरे दिन का खेल शुरू होगा और इन दोनों ओपनर बल्लेबाजों को इस रणनीति से उतरना होगा कि, किसी भी तरह से ये अपना विकेट ना गंवाए. क्योंकि अभी तक यह भारत की बड़ी कमजोरी रही है. जब-जब सलामी बल्लेबाजों के बीच जल्दी पार्टनरशिप टूटी है, तब-तब भारत पर इंग्लैंड हावी हुई है.

इसका सबसे बड़ा उदाहरण लीड्स टेस्ट भी है. जिसमें रोहित शर्मा और केएल राहुल अपना विकेट जल्दी गंवा बैठे थे. नतीजा ये हुआ कि भारत सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गंवा बैठा और इंग्लैंड ने 1-1 से बराबरी कर ली. पहली पारी में भी रोहित शर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने थे और केएल राहुल भी 17 रन बनाकर अपना अहम विकेट गंवा बैठे थे. जिसके बाद भारत का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया था. इसलिए भारतीय टीम (India Team ) को यह रणनीति तैयार करनी होगी कि वो पहले सेशन में किसी भी तरह का विकेट ना गंवाए.

2. शीर्षक्रम में कोई बनाए शतक

publive-image

टीम इंडिया के पास एक बार फिर से ओवल टेस्ट में वापसी करने का अच्छा मौका है. लेकिन, इसके लिए शीर्षक्रम बल्लेबाजों का एक बड़ी पारी खेलना जरूरी होगा. अगर भारत इंग्लैंड के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहता है तो केएल राहुल या फिर रोहित शर्मा में से किसी एक को शतकीय पारी खेलनी होगी. अभी तक इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया की ओर से सिर्फ एक शतक लगा है.

लॉर्ड्स में केएल राहुल ने शानदार शतकीय (129) पारी खेली थी. इसके बाडद से उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं बन पाए हैं. लेकिन, इस टेस्ट मैच में वापसी करने के लिए किसी एक को कोशिश करनी होगी कि, क्रीज पर वो सेट हो और एक शतक जरूर बनाए. इसलिए तीसरे दिन सलामी बल्लेबाजों के अलावा बाकी खिलाड़ियों को भी इसी रणनीति से उतरना होगा. ऐसा करने मे भारतीय टीम (India Team) कामयाब होती है, तो इस मुकाबले में अपनी पकड़ बना सकती है.

3. मध्यक्रम फेल ना हो

publive-image

टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी अब तक जो रही है वो मध्यक्रम रहा है. अभी तक पूरी सीरीज में मिडिल ऑर्डर का बुरा हाल रहा है. विराट कोहली ने फॉर्म में भले ही वापसी कर ली है. लेकिन, अर्धशतकीय पारी से आगे नहीं बढ़ रहे हैं. तो वहीं पुजारा की बात करें तो उन्होंने सिर्फ लीड्स में 91 रन की पारी खेली थी. जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा बाकी पारियों में उनका बल्ला भी फ्लॉप ही रहा है. अजिंक्य रहाणे ने अब तक टेस्ट की 6 पारियां खेली हैं.

इनमें से सिर्फ एक पारी में उन्होंने 61 रन बनाए थे. इसके अलावा सभी पारी में उनका बल्ला फ्लॉप रहा है. जो टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या है. विकेटकीपर ऋषभ ने पंत भी इस पूरी सीरीज में अपने बल्ले से निराश किया है. उनसे अभी तक जितनी भी उम्मीदें की गई हैं, उस पर खरे नहीं उतर सके हैं. इसलिए ओवल टेस्ट में वापसी के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाजों को फॉर्म में वापसी करनी होगी और इस बात का ध्यान रखना होगा कि, वो फेल ना हो. भारतीय टीम (India Team) को जीत के लिए अपने इस मकसद को अंजाम देना जरूरी होगा.

रोहित शर्मा अंजिक्य रहाणे विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम केएल राहुल भारत बनाम इंग्लैंड ओवल टेस्ट 2021