ENG vs IND: 3 काम जो लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम को करना चाहिए

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND: 3 काम जो लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम को करना चाहिए

भारतीय टीम (India Team) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. खेल के पहले दिन टीम इंडिया की पारी को जल्द ही समेटने के बाद से ही विरोधी खिलाड़ी मेहमान टीम पर दबाव बनाए हुए हैं. इस मैच के दूसरे दिन को भी इंग्लैंड टीम अपने नाम करने में सफल रही है. जो रूट की शतकीय पारी ने फिर से भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है.

लगातार तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने तीसरा शतक (121) जड़ा है. लॉर्ड्स टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड टीम ने वाकई जबरदस्त वापसी की है. जिसकी वजह से कहीं ना कहीं ये मुकाबला भारत के हाथ से फिसलता जा रहा है. इस खास रिपोर्ट में हम उन तीन मसलों पर बात करने जा रहे हैं, जिसके जरिए भारत इस मुकाबले में वापसी कर सकता है.

1. जल्द खत्म करे इंग्लैंड की पारी

India Team

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड पहले दिन के 2 सेशन और दूसरे दिन को अपने नाम करने में कामयाब रही है. 8 विकेट के नुकसान पर मेजबान टीम ने 423 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर क्रेग ओवरटन (24) के साथ ओली रॉबिन्सन (0) बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया को वापसी करने के लिए आज इन दोनों बल्लेबाजों को जल्द ही पवेलियन लौटाना होगा.

क्योंकि इंग्लैंड पहले से ही 345 रन की लीड ले चुका है. ऐसे में अगर भारतीय टीम (India Team) इस मुकाबले में वापसी करना चाहती है तो पहले गेंदबाजों को जल्द ही मेजबान की पारी को समेटना होगा. यदि आज पहले सेशन की शुरूआत में ही भारतीय गेंदबाज जल्द ही ये दो विकेट हासिल कर लेते हैं तो इस बात की उम्मीद है कि, भारत मैच पर अपनी पकड़ बना सकता है.

2. बड़ी सलामी साझेदारी

publive-image

इंग्लैंड को जल्द ही आउट करने के साथ ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अच्छी शुरूआत देनी होगी. खासकर सलामी जोड़ी को. रोहित शर्मा और केएल राहुल को इस रणनीति के साथ उतरना होगा कि, वो जल्द से जल्द अपना विकेट ना गंवाए और क्रीज पर लंबे समय तक बल्लेबाजी करें. इसके साथ ही टीम के लिए रन भी बटोरे. केएल राहुल को एक बार फिर से अच्छी लय में वापसी करनी होगी.

जैसा कि उन्होंने पहले और दूसरे मैच में बल्ले से लोगों को प्रभावित किया था. अंग्रेजी गेंदबाजों पर दबाव बनाते हुए रोहित और राहुल को एक बड़ी साझेदारी करनी होगी. ताकि भारतीय टीम (India Team) एक बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ सके. पहली पारी की गलती से इन दोनों सलामी जोड़ियों को बचना होगा. यदि एक बड़ी पार्टनशिप करने में दोनों खिलाड़ी कामयाब होते हैं तो भारतीय टीम इस मैच में वापसी कर सकती है.

3. मध्यक्रम का बेहतर खेलना

publive-image

टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी मध्यक्रम है, जो लगातार फेल हो रही है. चेतेश्वर पुजारा से लेकर विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे बल्ले से टीम के लिए योगदान नहीं दे पा रहे हैं. जिसकी भारत को सबसे ज्यादा जरूरत है. जबकि विरोधी टीम को इसी कमजोरी का फायदा मिल रहा है. ऐसे में अब मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि, वो टीम के लिए अच्छी पारी खेलें.

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पुजारा और रहाणे ने शानदार वापसी की थी और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी. लेकिन, लीड्स के मैदान पर दोनों ही अपनी लय से भटके हुए नजर आए. पुजारा 1 रन, कोहली 7 रन और रहाणे सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिससे भारतीय टीम की कमजोर पड़ गई और 78 रन के स्कोर पर ऑलराउट हो गई. ऐसे में अगर वाकई भारतीय टीम (India Team) इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है तो मध्यक्रम को बेहतर बल्लेबाजी करते हुए रन बनाना होगा.

रोहित शर्मा अंजिक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट टीम चेतेश्वर पुजारा केएल राहुल भारत बनाम इंग्लैंड लीड्स टेस्ट 2021