INDvsENG: मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने खेल के दौरान की ये 3 बड़ी गलती
Published - 06 Feb 2021, 03:58 PM

Table of Contents
भारत-इंग्लैंड के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर जो रूट ने बल्लेबाजी का फैसला किया था. आज खेला का दूसरा दिन साढे 9 बजे शुरू हुआ और भारतीय फैंस इसी फिराक में थे कि कब गेंदबाज विरोधी टीम पर दबाव डालेंगे. लेकिन लोगों की ये उत्सुकता दूसरे दिन के दूसरे सेशन में लंच ब्रेक तक खत्म हो गई. हालांकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक प्रतिद्वंदी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 180 ओवर में 555 रन का लंबा स्कोर खड़ा कर दिया है.
पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 89.3 ओवर में कुल 263 रन बनाए थे. इसके बाद खेल के दूसरे दिन क्रीज पर जो रूट बेन स्टोक्स के साथ उतरे. दोनों के बीच काफी अच्छी साझेदारी हुई. ऐसे में इस खास रिपोर्ट बात करेंगे भारत की तरफ से दूसरे दिन खेल में हुई 3 गलतियों की, जिसका फायदा अंग्रेजी टीम ने उठाया.
भारत नहीं बना सका इंग्लैंड की टीम पर दूसरे सेशन में दबाव
दूसरे दिन टीम इंडिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में नजर आई. यहां तक कि भारतीय टीम का एक भी ऐसा गेंदबाज नहीं दिखा, जिसकी धुनाई कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स ने शुरू में न की हो. शाहबाज नदीम भारत की तरफ से अब तक के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं.
खेल के दूसरे दिन भी उन्होंने जमकर रन लुटाए. इसके बाद लंच ब्रेक तक इंग्लैंड, भारतीय टीम पर हावी रही. आर अश्विन से लेकर ईशांत शर्मा समेत सभी गेंदबाज की अंग्रेजी टीम ने जमकर खबर ली. लंच से पहले रूट और स्टोक्स के बीच 100 रन की साझेदारी हुई.
स्टोक्स को आउट करने के लिए टीम को 36 ओवर का इंतजार करना पड़ा. 82 रन बनाकर वो नदीम की गेंद पर आउट हुए. लेकिन इसके बाद रूट ने दोहरा शतक जड़कर अपना काम कर दिया. ऐसे में यह कह सकते हैं कि यदि भारत ने शुरूआत में ही स्टोक्स और रूट की जोड़ी तोड़ी होती तो इतना लंबा स्कोर नहीं बनता. यह टीम इंडिया की बड़ी गलती थी.
नई गेंद लेने में भारत के कप्तान कोहली ने कर दी काफी देरी
खेल के दूसरे दिन दूसरे सेशन में भारतीय टीम की तरफ से तीसरी नई गेंद काफी देरी से ली गई. जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा. यह टीम इंडिया की दूसरी बड़ी गलती रही. क्योंकि नई गेंद से विकेट निकालने में अक्सर गेंदबाजों को मदद मिलती है.
इसका बड़ा उदाहरण इसी मैच में देखने को मिला. दरअसल टीम इंडिया ने तीसरी गेंद खेल के दूसरे दिन का खेल होने से कुछ ओवर पहले ली, जिस पर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को लगातार 2 विकेट मिले. उन्होंने बटलर को लंबी पारी खेलने से पहले ही (30) रन पर बोल्ड कर दिया.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जोफ्रा आर्चर को उसी ओवर की लगातार दूसरी गेंद पर इशांत शर्मा ने बोल्ड करते हुए वापस पवेलियन भेज दिया. ऐसे में कह सकते हैं कि यदि कप्तान विराट ने समय से पहले ही नई गेंद ली होती तो गेंदबाज को विकेट लेने में सफलता मिल जाती.
आर अश्विन और रोहित शर्मा से छूटी अहम कैच
पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारतीय टीम की फिल्डिंग में भी काफी कमी देखने को मिली. इस दौरान आर अश्विन से लेकर रोहित शर्मा जैसे मुख्य खिलाड़ियों ने भी काफी गलतियां की. जिसके चलते इंग्लैंड की टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही.
इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाज करने उतरे ओली पोप ने 89 गेंद का सामना करते हुए 34 रन बना डाले. जबकि उन्हें इससे पहले टीम इंडिया रोक सकती थी. लेकिन आर अश्विन के हाथों ओली पोप की कैच छूट गई, और वो 34 रन बनाने में सफल रहे.
हालांकि भारत की तरफ से सिर्फ अश्विन ही नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों भी एक अहम कैच खेल खेत्म होने से पहले ही छूट गई. दरअसल 28 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे डोमिनिक बेस्स आते ही पवेलियन लौट गए होते लेकिन उनका आसान सा कैच हिट मैन ने छोड़ दिया. जो भारतीय टीम की ओर से तीसरी बड़ी गलती थी.