भारतीय टीम और इंग्लैंड (India Team vs England) के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट मैच में दूसरे दिन की शुरूआत टीम इंडिया के लिए अच्छी रही. उमेश यादव (Umesh Yadav) ने पहले ओवरटन को अपनी गेंद पर कैच कराया. इसके बाद डेविड मलान को भी चलता किया. लेकिन, इन 2 सफलताओं के बाद भारत को अपनी कई गलतियों का खामियाजा उठाना पड़ा. ओली पोप जब क्रीज पर जमे तो टीम इंडिया की होप धरी रह गई. अपने घरेलू पिच का एडवांटेज उठाते हुए वो टीम इंडिया के खिलाफ काफी आक्रामक दिखे.
दूसरे दिन मैच की शुरूआत में ऐसा लगा कि, भारत इंग्लिश टीम पर दबाव बनाने में कामयाब रहा है. लेकिन, इन पूरी संभावनाओं पर विरोधी टीम ने पानी फेर दिया और देखते ही देखते 99 रन बढ़त हासिल कर ली. इस खास रिपोर्ट में हम उन 3 बड़ी गलतियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो ओवल टेस्ट (Oval test) के दूसरे दिन हुई और मैच में पकड़ से बाहर निकल गए....
1. मोहम्मद सिराज का फेल होना
पहले दिन का खेल खत्म हुआ तब इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन था. उमेश यादव ने जो रूट को पवेलियन भेजकर भारत की सबसे बड़ी समस्या को खत्म कर दिया था. दूसरे दिन भी उन्होंने टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी से अच्छी शुरूआत दिलाई. क्रेग ओवरटन को 1 रन और डेविड मलान को 31 (67) रन पर चलता किया. उस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 62-5 था. लेकिन, इस दौरान मोहम्मद सिराज जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज विकेट लेने में बेबस दिखे. उन्होंने खेल के दूसरे दिन जमकर चौके-छक्के लुटाए.
शुरूआती टेस्ट मैचों में इंग्लिश टीम पर हावी रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से खेल के दूसरे दिन काफी उम्मीद थी. लेकिन, इंग्लिश बल्लेबाजों ने उन्हें अपनी बल्ले की दिशाओं पर खूब नचाया. उन्हें सिर्फ 1 सफलता जॉनी बेयरस्टो के तौर पर हासिल हुई. इसके अलावा वो एक भी अंग्रेजी बल्लेबाज को आउट नहीं कर सके. 3.50 की इकोनॉमी रेट से 12 ओवर करते हुए उन्होंने 43 रन दिए. लेकिन, गेंदबाजी में अपना जादू नहीं चला सके. उनका इस तरह से फेल होना भारतीय टीम (India Team) की पहली बड़ी गलती थी.
2. शार्दुल की खराब गेंदबाजी
बल्लेबाजी के दौरान अंग्रेजी फिल्डरों को अपने बल्ले के इशारों पर नचाने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने वही गलती की, जो गलती विरोधी गेंदबाजों ने उनके सामने की थी. जिस तरह से उन्होंने अपने बल्ले से जमकर रन बरसाए, उसी तरह से ओली पोप ने भी उनके ओवर में चौकों की बाढ़ ला दी. उनकी खराब गेंदबाजी का पूरा फायदा पोप के साथ बेयरस्टो और बाकी बल्लेबाजों ने भी उठाया. हालांकि पोप को जब उन्होंने बोल्ड किया तब तक वो अपना काम कर चुके थे.
अपने होमग्राउंड पर उन्होंने बेझिझक बल्लेबाजी करते हुए टी20 पारी खेली और 159 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बना डाले. ओवल टेस्ट के दूसरे दिन शार्दुल की गेंदबाजी बेदम दिखी. कहीं ना कहीं वो लाइन-लेंथ से भी भटके हुए दिखाई दिए. उनकी खराब गेंदबाजी का फायदा विरोधी टीम के बल्लेबाजों को मिला और उन्होंने टीम के लिए जमकर रन बटोरे. 3.60 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 15 ओवर में 54 रन दिए और उन्हें सिर्फ 1 विकेट हासिल हुआ. यह भारतीय टीम (India Team) की दूसरी बड़ी गलती थी.
3. निचले क्रम को रन बनाने देना
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर पूरी जिम्मेदारी थी. भारतीय फैंस को उम्मीद थी. पहले सेशन में इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में टीम इंडिया कामयाब रहेगी. शुरूआत में यह नजारा भी देखने को मिला. लेकिन, इसके बाद तेज गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. इंग्लैंड टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी रन बनाने से भारत गेंदबाज रोक नहीं सके. पहले ओली पोप (81 रन) ने टीम इंडिया की होप बिगाड़ दी. उनका साथ बेयरस्टो (37) ने काफी समय तक दिया.
इसके बाद मोईन अली ने भी 35 रन बना दिए. बुमराह की गेंद पर मोईन IBW हो चुके थे. लेकिन, टीम इंडिया ने रिव्यू नहीं लिया, जिसका नतीजा भारत को भुगतना पड़ा और उन्होंने 35 रन बना दिए. इसके बाद गेंदबाजी में कमाल कर 4 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने बल्लेबाजी में भी अपना करिश्मा दिखाया और ताबड़तोड़ रन बटोरे. 60 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से उन्होंने 50 रन के शानदार पारी खेली. भारतीय टीम (India Team) की यह तीसरी बड़ी गलती थी कि उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने दिया.