ENG vs IND: 2 गलती जो भारतीय टीम ने लीड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन की

author-image
Shilpi Sharma
New Update
India Team-3 mistake

भारतीय टीम (India Team) और इंग्लैंड (England) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लीड्स मैच (Leeds test) के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अच्छी शुरूआत की थी. क्रीज पर सलामी बल्लेबाज पूरी तरह से सेट हो चुके थे. लेकिन, लंच से एक गेंद पहले भारत को बड़ा झटका लोकेश राहुल के तौर पर लगा, जो टीम के लिए बेहद अहम विकेट था. लंच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का साथ चेतेश्वर पुजारा ने दिया. दोनों क्रीज पर डटकर अंग्रेजों का सामना कर रहे थे और इसके साथ ही रन भी बटोर रहे थे.

इस जोड़ी के बीच एक अच्छी पार्टनरशिप भी हुई. दूसरा सेशन बिना किसी विकेट के नुकसान के भारत के लिए बेहद सफल रहा. चाय ब्रेक से पहले हिटमैन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था और टीम को पुजारा के साथ मिलकर एक अच्छी शुरूआत दे दी थी.

लेकिन, तीसरे सेशन में वो अपना विकेट नहीं बचा सके. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 215 रन बना लिए हैं. इस खास रिपोर्ट में हम उन 2 गलतियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो भारत ने की...

1. केएल का जल्दी आऊट होना

India Team

टीम इंडिया ने सबसे पहला विकेट केएल राहुल (KL Rahul) का खोया, जो भारत की सबसे बड़ी और पहली गलती थी. लंच होने से पहले आखिरी गेंद पर सेट होने के बाद लोकेश राहुल महज 54 गेंदों का सामने करते हुए महज 8 रन बनाकर क्रेग ओवरटन की गेंद पर पवेलियन लौट गए. पहले सेशन में उनका आउट होना भारतीय फैंस के लिए निराशा से कम नहीं था. क्योंकि पहली पारी में भी वो बिना खाता खोले अपना विकेट दे बैठे थे.

जबकि इससे पहले शुरूआत के दोनों टेस्ट में उन्होंने धीरज दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी. पहले मैच में 84 रन बनाते हुए वो टीम इंडिया के सबसे बड़े स्कोरर रहे थे. दूसरे मैच में उन्होंने 129 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. लेकिन, पिछली तीन पारियों में उनके बल्ले से रन की रफ्तार बिल्कुल धीमी हो गई है. उनका जल्दी आउटर होना भारतीय टीम (India Team) की पहली गलती का कारण बनी.

2. रोहित शर्मा का बड़ी पारी ना खेल पाना

publive-image

दूसरे सेशन में टीम इंडिया की पारी को चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के साथ मिलकर रोहित शर्मा ने बखूबी तरीके से आगे बढ़ाया. क्रीज पर सेट होने के बाद उन्होंने अंग्रेजी गेंदबाजों को अपना विकेट देने का मौका ही नहीं दिया. दोनों ने दूसरे सेशन में रन बनाने के साथ विकेट भी बचाए रखा. लेकिन, चाय ब्रेक से वापस आने के बाद वही हुआ जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं थी.

अर्धशतक लगाकर एक बार फिर हिटमैन आउट हो गए. हालांकि, उन्होंने गलत शॉट नहीं खेला. लेकिन, ऑली रॉबिन्सन की गेंद पर lbw हो गए. यह भारत का दूसरा महत्वपूर्ण विकेट था. क्योंकि अगर वो क्रीज पर टिक जाते तो इंग्लिश टीम के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती. रोहित शर्मा 59 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यह भारतीय टीम (India Team) की दूसरी बड़ी गलती थी, जहां हिटमैन बड़ी पारी खेलने से फिर चूक गए.

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम केएल राहुल भारत बनाम इंग्लैंड लीड्स टेस्ट 2021