एशिया कप 2025 से पहले भारत को लगा झटका, विकेटकीपर पूरे टूर्नामेंट से हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट के नाम का हुआ ऐलान
Published - 05 Sep 2025, 09:47 AM | Updated - 05 Sep 2025, 10:00 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का बिगुल बजने वाला है। 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा, और इसके अगले दिन 10 सितंबर को टीम इंडिया का सामना संयुक्त अरब अमीरात से होगा। इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम यूएई पहुंच चुकी है।
टीम इंडिया 4 तारीख को दुबई पहुंची थी, जबकि पांच तारीख यानी आज से वह अपना अभ्यास शुरू कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम का विकेटकीपर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी का चयन किया गया है। चलिए आपको बताते हैं कैसे हुआ खिलाड़ी चोटिल…।
Asia Cup 2025 से पहले खिलाड़ी बाहर
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को शुरू होने में जहां सिर्फ 3 दिन का समय शेष है, तो दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आगामी आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप 2025 के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। महिला क्रिकेट टीम की चीफ सेलेक्टर नीतू डेविड की अगुवाई में 19 अगस्त को आगामी विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था।
इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान और स्मृति मंधाना को उप कप्तान बनाया गया था, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर यास्तिका भाटिया को चुना था। लेकिन, आगामी विश्व कप 2025 से पहले यास्तिका भाटिया पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में भी वह खेलती नजर नहीं आएंगी।
क्यों हुई यास्तिका बाहर?
24 साल की धाकड़ बल्लेबाज और शानदार विकेटकीपर यास्तिका भाटिया से विश्व कप 2025 जो कि भारत की सरजमीं पर खेला जाना है, उसमें धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन उससे पहले ही वह बाहर हो गई हैं। भाटिया विश्व कप के लिए विशाखापट्टनम में अभ्यास शिविर में मौजूद थीं, जहां ट्रेनिंग करते समय वह चोटिल हो गई।
भाटिया घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बता दें कि, इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2024 में खेला था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली सीरीज में भाटिया ने बैक टू बैक 3 अर्धशतक जड़े थे।
तीन मैच की इस सीरीज में उनका स्कोर क्रमश: (पहले मैच से आखिरी) 59, 66, 42 था। उनके इस प्रदर्शन से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी कमाल की फॉर्म में चल रही थीं, लेकिन अब उनके बाहर होने से कप्तान और टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
रिप्लेसमेंट के तौर पर इस विकेटकीपर के नाम का हुआ ऐलान
यास्तिका के बाहर होने के बाद अब उनकी जगह असम के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली उमा छेत्री (Uma Chetry) को चुना गया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और विश्व कप 2025 के स्क्वाड में शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है, लेकिन अब तक वह 7 टी20 मैच खेल चुकी हैं, जिसकी चार पारियों में उन्होंने 9.25 की मामूली औसत के साथ केवल 37 रन बनाए हैं, जिसमें 24 रन उनका सर्वोच्च है।
View this post on Instagram
उमा ने 7 जुलाई 2024 को इंटरनेशनल डेब्यू किया था, और 19 दिसंबर 2024 को वह आखिरी बार टी20 टीम में खेलती नजर आई थीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि उमा छेत्री, विश्व कप में यास्तिका भाटिया की कमी को पूरा कर पाएंगी या फिर नहीं।
एशिया कप 2025 से कुछ दिन पहले क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, पूर्व विकेटकीपर की हुई मौत
कब शुरू हो रहा है टूर्नामेंट?
रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल हुईं उमा छेत्री अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं होंगी। चूंकि उमा को मुख्य दल में शामिल किया गया है इसलिए वह 28 सितंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में इंडिया ए दल का हिस्सा नहीं होंगी।
वहीं, आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से हो रही है, जिसका पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा फाइनल मैच 2 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि, यह खिताबी मुकाबला भारत में होगा या श्रीलंका में यह पाकिस्तान के मैच के साथ तय होगा, क्योंकि पाकिस्तान अपने सभी मैच भारत के बाहर श्रीलंका में खेलने वाला है, और अगर वह फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मैच में श्रीलंका में ही खेला जाएगा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर