साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारत को लगा 440 वॉल्ट का झटका, 4 महीनों के लिए टीम से बाहर हुआ स्टार क्रिकेटर
Published - 09 Nov 2025, 10:04 AM | Updated - 09 Nov 2025, 10:11 AM
Table of Contents
South Africa: साउथ अफ्रीका के साथ दो मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने में केवल चंद दिन बचे हुए हैं, लेकिन उससे पहले ही भारतीय टीम को 440 वॉल्ट का करारा झटका लगा है। आधिकारिक टेस्ट श्रृंखला से पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) ए के खिलाफ खेल रहे स्टार बल्लेबाज अचानक से चोटिल हो गया है।
जिसके बाद उन्हें सीधा चार महीनों के लिए क्रिकेट एक्शन से दूर रहना पड़ सकता है। फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कई आगामी सीरीज और टूर्नामेंट मिस करने पड़ सकते हैं।
South Africa टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हुआ स्टार खिलाड़ी
इंडिया ए के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेल रहे बीच खेली जा रही अनौपचारिक टेस्ट श्रृंखला में रजत पाटीदार गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाटीदार को जांघ/हैमस्ट्रिंग क्षेत्र में मसल टियर हो गया था। इसके बाद उन्हें कम से कम चार महीने तक क्रिकेट एक्शन से दूर रहना पड़ सकता है।
🚨 RAJAT PATIDAR OUT OF CRICKET FOR 4 MONTHS 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 8, 2025
- Rajat Patidar will be out of Cricket action for 4 months due to injury. (Abhishek Tripathi). pic.twitter.com/kWBKUq700o
साथ ही उनकी वापसी अब सीधा आईपीएल 2026 में ही मानी जा रही है। बता दें कि, एमपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 32 वर्षींय पाटीदार की यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें दूसरे मैच में भी शामिल नहीं किया गया।
पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे पाटीदार
भारतीय टीम में वापसी का सपना देख रहे रजत पाटीदार अनौपचारिक टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में बड़ा स्कोर करने में असफल रहे थे। पाटीदार ने पहली पारी में केवल 19 रन बनाए थे तो दूसरी पारी में वह 28 का आंकड़ा छूने में सफल रहे थे।
हालांकि, धरेलू क्रिकेट में पाटीदार का बल्ला जमकर शोर मचा रहा था, लेकिन इस चोट ने उन्हें चार महीने तक क्रिकेट से दूर कर दिया है। बता दें कि, मैच के चौथे दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान उन्हें जांघ में असहनीय पीड़ा होने लगी थी और फिर इसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए।
घरेलू क्रिकेट से बाहर हुए रजत
मध्यप्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार चोट के कारण आगामी घरेलू प्रतियोगिता से भी बाहर हो गए हैं। रणजी ट्रॉफी 2025-26 से पहले मैच में उन्होंने धमाकेदार दोहरा शतक ठोका था। लेकिन चोट के कारण उन्हें रणजी ट्रॉफी 2025-26, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 और विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 से बाहर रहना पड़ेगा।
पाटीदार की चोट एमपी क्रिकेट के लिए काफी बड़ा झटका भी माना जा रहा है, क्योंकि पाटीदार जिस कमाल की फॉर्म में चल रहे थे, उसे देखते हुए वह टीम के एक अहम खिलाड़ी थे। हालांकि, उनकी चोट से सीनियर भारतीय टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन उन्हें भविष्य़ में मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा था।
South Africaवनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया तय, विराट-रोहित समेत ये स्टार खिलाड़ी बाहर
सीधा आईपीएल में होगी वापसी
आईपीएल में रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल 2025 में उनका पहला खिताब जीता था। वहीं, पाटीदार का रिहैब सही तरह से होता है तो फिर वह समय पर वापसी कर लेंगे।
बता दें कि, माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 से पहले उनकी वापसी थोड़ी मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि आईपीएल 2026 में उनका कप्तान शत प्रतिशत फिटनेस के साथ धमाकेदार वापसी करेंगे, क्योंकि इस बार आरसीबी को खिताब की रक्षा करनी है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर