क्या विश्वकप की तैयारियों में उलझ कर रह गई है भारतीय टीम?, हार की बन रहा है वजह

author-image
पाकस
New Update
भारतीय टीम की हार के ये हैं 3 बड़े कारण, जिसके चलते सीरीज से धोना पड़ सकता है हाथ

टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर की टीम है भारत (India)। इस टीम के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में दुनिया के दो सबसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। यही नहीं टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम को सबसे मजबूत और कामयाब टीमों में माना जाता है। लेकिन, हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह टीम अपने सबसे बुरे दौर में से एक से गुजर रही है।

विश्व कप की तैयारियों में उलझी टीम

निराश कोहली

पहले ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को जीतकर भारतीय टीम ने अपने दमखम का परिचय दे दिया था, कि कोई भी उसे हल्के में लेने की भूल ना करे। वर्तमान में भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच टी20 सीरीज चल रही है जिसके तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है। दोनों ही टीमें इस साल होने वाली टी20 विश्व कप की तैयारियों में भी लगी हुई हैं।

इंग्लैंड की टीम इस वक्त काफी अच्छे लय में नजर आ रही है। इस टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज अपने खेल से पूरी तरह से साथ दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम की हालत कुछ खास नहीं लग रही है। ऐसा लगता है कि कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट की तबियत कुछ ठीक नहीं है। वो टी20 विश्व कप की तैयारियों में कुछ ज्यादा ही उलझ कर रह गये हैं।

सलामी बल्लेबाजी में फंसा भारत (India)

भारतीय टीम

इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों में भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाजों की 3 जोड़ियां आजमाई हैं और तीनों ही बार बुरी तरह फ्लॉप रहे। पहले मैच में केएल राहुल और शिखर धवन ने ओपनिंग की और दोनों ही सस्ते में लौट गये। दूसरे मैच में केएल राहुल और ईशान किशन ने ओपनिंग की तब भी राहुल जीरो पर लौटे, लेकिन किशन ने अर्धशतक लगाया। इसके बाद तीसरे मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बल्लेबाजी की अगुआई की। इसमें भी टीम फेल हो गई।

हां तीनों बार एक बात समान रही कि ओपनिंग जोड़ी में एक नाम केएल राहुल का जरुर रहा। कभी शिखर धवन को अंदर-बाहर करते हैं तो कभी सूर्यकुमार यादव को टीम में लेने के बाद भी खेलने का मौका नहीं मिलता। चयन समिति के साथ ही कप्तान भी बहुत ज्यादा संशय में हैं कि आखिर टी20 विश्व कप के लिए टीम में किसे लिया जाए। सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि गेंदबाजी विभाग में भी टीम प्रबंधन काफी फंस गया है। पहले 6 गेंदबाजी विकल्प के साथ मैदान पर उतरने वाली टीम अब 5 तक ही सीमित हो कर रह गई है।

पहले बैटिंग करने में उलझी टीम

टीम इंडिया-कोहली India

पिछले साल मनुका ओवल में टीम इंडिया ने आखिरी बार पहले बैटिंग करते हुए मैच जीता था। उसके बाद से जितनी बार भी टीम ने पहले बल्लेबाजी की है विपक्षी टीम उस पर हावी हुई है। हालिया टी20 सीरीज की बता करें तो भी टीम ने दो बार पहले बल्लेबाजी की है, लेकिन हर बार विफल रही। सीमित ओवरों के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों का साथ होने के बावजूद टीम कोई बड़ा स्कोर नहीं कर पा रही है। इस मामले में इसकी कलइयां खुल गईं। यही नहीं टीम ने जब-जब टॉस हारा है वो मैच भी हार गई है।

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली