टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार ओपनर एशिया कप 2023 से हुआ बाहर, वेस्टइंडीज दौरे पर भी जाना नामुमकिन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KL Rahul Ruled Out of asia cup 2023

Asia Cup 2023: टीम इंडिया को  इस साल ICC के कई बड़े इवेंट खेलने हैं. इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाना है. जबकि पाकिस्तान में एशिया कप खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों की इंजरी से बुरी तरह से जूझ रही है.  तेज गेंदबाजद जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल इंजरी की वजह से टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि वह एशिया कप 2023 से बाहर हो सकते हैं.

KL Rahul  एशिया कप 2023 से हो सकते हैं बाहर

KL Rahul checks in at NCA for extensive rehabilitation programme

KL Rahul

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 के दौरान बुरी तरह से इजर्ड हो गए. जिसके बाद केएल राहुल आईपीएल के कुछ मैच खेलकर 16वें सीजन से बाहर हो गए. केएल राहुल चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें विदेश में जाकर अपने घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी.

हालांकि सफल सर्जरी बाद केएल राहुल (KL Rahul) भारत लौट चुके हैं और वह टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपने रिहैब की प्रक्रिया की से गुजर रहे हैं.

जहां ताजा हेल्थ अपडेट के अनुसार वह एशिया कप 2023 में खेलने के लिए अनफीट पाए गए हैं. ऐसा माना जा रहा कि वह एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए. हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है. इस पूरे मामले पर बीसीसीआई का रिएक्शन आना अभी बाकी है.

केएल राहुल वापसी कर रहे हैं पूरी कोशिश

publive-image

केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया में वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में पसीना बहा रहे हैं वह सोशल मीडिया पर लगातार फोटो और वीडियो के जरिए अपडेट देते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की थी. जिसमें लोकेश राहुल जीम में  ट्रेनिंग करते हुए नजर आए. बता दें कि सफल सर्जरी के बाद  केएल राहुल बल्लेबाज बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.

यह भी पढ़े: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान, ऑटो ड्राइवर के बेटे की चमकी किस्मत, 2 खिलाड़ियों का डेब्यू

kl rahul asia cup 2023 NCA