World Cup 2023 में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया, प्लेइंग-XI में इन खिलाड़ियों की जगह रहेगी पक्की!

author-image
Mohit Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 में दोहराया जाएगा 36 साल पुराना इतिहास, भारत के इस शहर को मिलेगा बड़ा गिफ्ट

टी20 विश्वकप 2022 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का अगला पड़ाव भारत में होने वाला 50 ओवर का मुख्य वर्ल्ड कप (World Cup 2023) है। जिसकी तैयारी मौजूदा न्यूज़ीलैंड दौरे से की जा चुकी है। जहां टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस शृंखला में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक समेट युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

साथ ही वर्ल्ड कप के ऑडिशन को लेकर भी इस सीरीज के मायने काफी ज्यादा है। साल 2011 की यादों को ताजा करते हुए भारतीय फैंस ने इस बार का वर्ल्ड कप (World Cup 2023) भी भारत में होने के चलते टीम इंडिया को प्रबल दावेदार बना दिया है। हालांकि यह इस बार आसान नहीं होने वाला है।

क्योंकि भारतीय क्रिकेट में इन दिनों बदलाव का दौर है जिसके चलते वनडे वर्ल्ड कप की टीम को लेकर भी संशय बना हुआ है। इसी बीच हम आपको उन 15 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो संभावित रूप से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम में अपनी जगह बना सकते हैं।

टॉप-3 में इन धुरंधरों का खेलना लगभग तय

Champions Trophy final: Why Pak must fear Dhawan, Rohit and Kohli

सबसे पहले बात की जाए बल्लेबाजों की तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का आता है। भले ही टी20 में वह संघर्ष करते हुए नजर आए हैं, लेकिन एक दिवसीय मैचों में 3 दोहरे शतक लगा चुके इस खिलाड़ी को किसी भी प्रकार से वर्ल्ड कप जैसे बड़े तौरनमेंट से बाहर नहीं किया जा सकता है। रोहित के सलामी जोड़ीदार के रूप में शिखर धवन को चुना जा सकता है। वहीं नंबर-3 पर विराट कोहली का खेलना लगभग तय माना जा सकता है।

वनडे में इन खिलाड़ियों के अब तक के आंकड़े :-
रोहित शर्मा: पारी – 226, रन 9376, औसत 48.6, स्‍ट्राइक रेट 89.2
शिखर धवन: पारी – 158, रन – 6672, औसत – 45.1, स्‍ट्राइक रेट – 91.8
विराट कोहली: पारी 253, रन 12344, औसत 57.7, स्‍ट्राइक रेट 92.8

यह भी पढ़ेंBAN vs IND: बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया में हुआ बड़ा फेरबदल, BCCI ने किया 2 नई टीमों का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री

मिडल ऑर्डर में यह खिलाड़ी संभाल सकते हैं कमान

VIDEO: सूर्यकुमार यादव के इंटरव्यू में ऋषभ पंत की सरप्राइज एंट्री, पीछे से पकड़ा और... - india vs new zealand rishabh pant barges in suryakumar yadav interview says unbelievable watch video –

बल्लेबाजों में लिस्ट में आगे सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, और श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। हालांकि ऋषभ अपने मौजूदा फॉर्म के हिसाब से प्लेइंग एलेवन में अपनी जगह बनाने में संघर्ष कर सकते हैं। क्योंकि सूर्यकुमार के नंबर-4 पर होने के साथ ही नंबर-5 पर केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका के लिए पहली पसंद हो सकते हैं। दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की हालिया फॉर्म के चलते कोई भी प्रबंधन उन्हें वनडे फॉर्मेट से दूर नहीं रखना चाहेगा। क्योंकि अबतक बीती 8 पारियों में वह 7 अर्धशतक और 1 शतक जड़ चुके हैं।

वनडे में इन खिलाड़ियों के अब तक के आंकड़े :-

केएल राहुल: पारी – 43, रन 1665, औसत 45.0, स्‍ट्राइक रेट 87.9
रिषभ पंत : पारी 24, रन 840, औसत 36.5, स्‍ट्राइक रेट 108.8
सूर्यकुमार यादव : पारी 12, रन 340, औसत 34.0, स्‍ट्राइक रेट 98.8
श्रेयस अय्यर : पारी 30, रन 1299, औसत 48.1, स्ट्राइक रेट 98.5

ऑल राउंडर के रूप में यह 3 दावेदार

Australia vs India, Third ODI: Pandya, Jadeja form gives Kohli and Co more options for Tests

भारत में होने वाले विश्वकप में हरफनमौला खिलाड़ियों का अहम योगदान हो सकता है। अक्टूबर नवंबर के महीने में ठंड के चलते रात को ओस आने की संभावना में अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प खूब मददगार साबित हो सकते हैं। टीम इंडिया के पास ऑल राउंडर की श्रेणी में जगह बनाने वालों में सीधे तौर पर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा का नाम सबसे आगे हैं। इसके अलावा चयनकर्ता शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर में से किसी एक ने नाम पर विचार कर सकते हैं। फिलहाल इस रेस में दीपक सबसे आगे हैं। बशर्ते उन्हें फिटनेस से जुड़े मामलों की परेशानी ना हो।

वनडे में इन खिलाड़ियों के अब तक के आंकड़े :-

रविंद्र जडेजा : पारी 115, रन 2447, औसत 32.6, स्‍ट्राइक रेट 86.5, विकेट 189, इकोनॉमी 4.92
हार्दिक पांड्या : पारी 48, रन 1386, औसत 33.8, स्‍ट्राइक रेट 115.6, विकेट 63, इकोनॉमी 5.55
दीपक चाहर : पारी 9, विकेट 15, इकोनॉमी 6.01

यह भी पढ़ेंRohit Sharma के 264 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं यह 3 भारतीय खिलाड़ी, एक तो हिटमैन का है जिगरी दोस्त

गेंदबाजी क्रम में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

Jasprit Bumrah Might Return in Border Gavaskar Trophy

अंत में बात की जाए सिर्फ गेंदबाजी का मोर्चा संभालने वाले खिलाड़ियों की तो इसमें अनुभवी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह की तिगड़ी नजर आ सकती है। मौजूदा समय में यही शमी और बुमराह वनडे फॉर्मेट में निरन्तरता से प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। साथ ही अनुभव के मद्देनजर टीम प्रबंधन उनसे मुंह नहीं मोड़ना चाहेगा।

इसके अलावा युवा अर्शदीप भी लगातार वर्ल्डकप का दरवाजा खटखटा रहे हैं। बात करें स्पिन गेंदबाजी की तो वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कुलचा यानि युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी भी नजर आ सकती है। लेकिन टीम संतुलन के मद्देनजर इनमें से एक को ही प्लेइंग एलेवन में मौका दिया जाएगा।

वनडे में इन खिलाड़ियों के अब तक के आंकड़े :-

जसप्रीत बुमराह : पारी 72, विकेट 121, इकोनॉमी 4.63
अर्शदीप सिंह : पारी 1, विकेट 0, इकोनॉमी 8.33
मोहम्मद शमी : पारी 81, विकेट 152, इकोनॉमी 5.60
युजवेन्द्र चहल - पारी 67, विकेट 118, इकोनॉमी 5.25
कुलदीप यादव - पारी 70, विकेट 118, इकोनॉमी - 5.19

World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का दल

रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ेंSuresh Raina ने आबू-धाबी T10 लीग में बल्ले से मचाया कोहराम, सिर्फ 19 गेंदों में कर दिया विरोधी का काम-तमाम

Virat Kohli bcci team india Rohit Sharma World Cup 2023