ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज खत्म होते ही सामने आई अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम, गिल, रोहित, कोहली, केएल, हार्दिक, बुमराह.....

Published - 26 Oct 2025, 09:42 AM | Updated - 26 Oct 2025, 12:15 PM

Africa ODI Series

Africa ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 9 विकेट की धमाकेदार जीत हासिल की, लेकिन उससे पहले शुरुआती दो मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह भारत ने सीरीज को 1-2 से गंवा दिया था।

अब ऑस्ट्रेलिया ओडीआई सीरीज खत्म होते ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज (Africa ODI Series) सामने आ गई है। इस श्रृंखला में कप्तान शुभमन गिल के साथ पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह खेलते नजर आ सकते हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि किन-किन प्लेयर्स पर चीफ सेलेक्टर दांव लगा सकते हैं और किन का पत्ता टीम से कट सकता है।

शुभमन गिल करेंगे कप्तान, बदल गया उप कप्तान!

नए नवेले एकदिवसीय कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने में विफल रही, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू वनडे सीरीज (Africa ODI Series) में जीत हासिल करना चाहेंगे। यह पहला मौका होगा, जब 50 ओवर के खेल में शुभमन गिल भारतीय सरजमीं पर कप्तानी के किरदार में नजर आएंगे।

हालांकि, इस सीरीज में उप कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर नहीं, बल्कि केएल राहुल या हार्दिक पंड्या नजर आ सकते हैं। दरअसल, सिडनी वनडे में फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर बैकवर्ड पॉइंट से पीछे भागते हुए एक अद्भुत कैच पकड़ा था, लेकिन इस दौरान वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। इस चोट के बाद गंभीर का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (Africa ODI Series) खेलना मुश्किल लग रहा है।

रोहित-विराट को मिलेगा मौका!

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर जमकर हल्ला बोला। पहले मैच में केवल 8 के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने दूसरे और तीसरे मैच में दमदार वापसी की।

एडिलेड ओवल में रोहित ने जहां 73 रन की बेमिसाल पारी खेली थी तो सिडनी पहुंचते ही उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया और 121 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया।

वहीं, पर्थ और एडिलेड में शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले विराट कोहली ने सिडनी वनडे में बता दिया कि आखिर उन्हें क्यों विश्व का सर्वश्रेष्ठ चेज मास्टर कहा जाता है। 237 रन का पीछा करते हुए किंग कोहली ने 74 रन की नाबाद पारी खेली थी। दोनों दिग्गजों के दमदार प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज (Africa ODI Series) में दोनों का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

IND vs AUS: रो-को ने रोका ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, दोनों की तूफानी बल्लेबाजी से भारत 9 विकेट से जीता सिडनी ODI

Africa ODI Series: केएल-हार्दिक-बुमराह को मिली जगह!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था, लेकिन साउथ अफ्रीका (Africa ODI Series)के खिलाफ उनका खेलना फिक्स माना जा रहा है। बुमराह के अलावा एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या को भी वनडे टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।

दरअसल, एशिया कप 2025 के फाइनल मैच से पहले हार्दिक चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था। जबकि केएल राहुल एक बार फिर विकेटकीपर के किरदार में नजर आ सकते हैं। बता दें कि, वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होगा।

भारत का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, रजत पाटीदार, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा

'प्लेयर ऑफ़ द सीरीज' रोहित शर्मा ने सिडनी ODI के बाद फैंस को दे दिए आंसू, बोले 'मैं अब कभी नहीं.....'

Tagged:

shubman gill Virat Kohli team india Rohit Sharma Africa ODI series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत ने सीरीज 1-2 से गंवा दी थी।

केएल राहुल या हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बनाया जा सकता है।

शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।