एशिया कप 2023 के लिए रवाना हुआ भारत का 15 सदस्यीय दल, मिले नए कोच और कप्तान, रियान पराग की चमकी किस्मत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asia Cup 2023 में रवाना होगी भारत की C टीम, मिले नए कोच और कप्तान, रियान पराग की चमकी किस्मत

एशियन क्रिकेट काउंसिल इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का आयोजन कर रही है, जिसके लिए काउंसिल ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. वहीं इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने इंडिया A टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कई नए युवा खिलाड़ियो को मौका मिला है.

खास बात यह है कि इमर्जिंग एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए आईपीएल 2023 में खराब प्रददर्शन करने वाले रियार पराग को भी मौका मिला है. इसके अलावा टीम इस टूर्नामेंट के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा गया है. इंडिया A  की टीम इस दौरे के लिए इस दिग्गज कोच के अंडर सभी मैच खेलेगी.

ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

Yash Dhull

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने कुल 8 टीमों को शामिल किया है. इमर्जिंग एशिया कप (Asia Cup)की शुरुआत 13 जुलाई से होने वाली है. वहीं इंडिया A की टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 14 जुलाई को यूएई के साथ खेलेगी. बीसीसीआई ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए यश धुल को कप्ताना बनाया है.

उन्होंने घरेलू सीज़न में कमाल का प्रदर्शन किया है. यश धुल ने 15 फर्स्ट क्लास मैच में 49.78 की औसत के साथ 1145 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट A के 7 मैच में उन्होंने 191 रन बनाए हैं. वहीं इस टूर्नामेंट के लिए रियान पराग की भी किस्मत चमकी है हालांकि उन्होंने आईपीएल 2023 में निराशजनक प्रदर्शन किया था. उन्होंने आईपीएल 2023 में 7 मैच में 13 की औसत के साथ केवल 78 रन बनाए थे.

सितांशु कोटक को मिली अहम ज़िम्मदारी

Sitanshu Kotak

इमर्जिंग एशिया कप (Asia Cup 2023)के लिए सितांशु कोटक को बीसीसीआई ने हेड कोच का ज़िम्मा सौंपा है. इससे पहले भी सितांशु कोटक इंडिया A के लिए बांग्लादेश दौरे पर बतौर कोच रवाना हो चुके हैं. हालांकि उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 130 फर्स्ट क्लास मैच में 41.76 की औसत के साथ 8061 रन बनाए हैं. 89 लिस्ट A  मैच में उन्होंने 42.23 की औसत के साथ 3083 रन बनाए हैं.

इमर्जिंग Asia Cup 2023 के लिए इंडिया-ए का स्क्वाड

यश धुल (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत संधू, प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल, मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हेंगरगेकर.

यह भी पढ़ें: VIDEO: “नमस्ते इंडिया”, वर्ल्ड कप में एंट्री लेते ही नीदरलैंड्स ने जीता दिल, भारत आने की खुशी में जमकर मनाया जश्न

asia cup Riyan Parag