आखिरी वनडे के लिए भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-XI आई सामने, इन 8 खिलाड़ियों का कटा पत्ता

Published - 05 Dec 2025, 09:53 AM | Updated - 05 Dec 2025, 09:54 AM

IND vs SA

IND vs SA: विशाखापट्टनम में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। यह मैच जो भी टीम जीतेगी श्रृंखला उसके नाम होगी, क्योंकि फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है।

जहां पहले मैच में भारत ने 17 रन से जीत हासिल की तो दूसरे मैच में प्रोटियाज ने धमाकेदार वापसी की और ऐतिहासिक 359 रन का स्कोर हासिल कर लिया है। वहीं, अभ आखिरी वनडे के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है, जिसमें आठ खिलाड़ियों का पत्ता काट दिया गया है।

IND vs SA: ये खिलाड़ी बैठेंगे बाहर!

भारतीय टीम के आखिरी वनडे मैच में यशस्वी जायसवाल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। रांची और रायपुर में खेले गए वनडे मैचों में यशस्वी पूरी तरह से लय में नजर नहीं आए थे, जिसके बाद उन्हें बाहर करके उनकी जगह तिलक वर्मा को शामिल किया जा सकता है जो कि मिडिल ओवर में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर करके उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है। बता दें कि, रेड्डी न सिर्फ निचले क्रम में आकर तेजी से रन बना सकते हैं, बल्कि कप्तान को 6 से 7 ओवर डाल सकते हैं। भारत (IND vs SA) की ओर से अंतिम मैच में यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत बेंच पर बैठ सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका ने इन खिलाड़ियों को किया बाहर

साउथ अफ्रीका के ने रायपुर में खेले गए वनडे मैच में 359 रन के रिकॉर्ड टारगेट को चेज कर इतिहास रच दिया था। इसके बाद मेहमान टीम का लक्ष्य तीसरा वनडे जीतकर श्रृंखला को अपने नाम करना होगा, और भारत (IND vs SA) में एक दशक बाद दोबारा वनडे सीरीज जीतना होहा।

बता दें कि, साउथ अफ्रीका आखिरी मैच में मैथ्यू ब्रीट्जके को बाहर कर सकते हैं जो पिछले मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। जबकि नांद्रे बर्गर का भी अंतिम मैच खेलना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में इन दोनों की जगह ब्रीट्जके की जगह रुबिन हरमन औप बर्गर की जगह ओटनील बार्टमैन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

साउथ अफ्रीका-क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रुबिन हरमन, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, ओटनील बार्टमैन, लुंगी एनगिडी।

अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, संजू, अभिषेक, सूर्या, तिलक.....

किसके पक्ष में होगा अंतिम मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सीरीज का तीसरा मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाना है। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद अनुकूल मानी जाती है, जबकि गेंदबाजों को शुरुआती 2-3 ओवर के बाद यहां पर मदद मिलना बंद हो जाती है।

ऐसे में प्रशंसकों को यहां पर बल्लेबाज को कोहराम देखने को मिल सकता है, जबकि गेंदबाज सिर्फ हाथ मलते नजर आएंगे। बता दें कि, यहां पर भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़े भी काफी शानदार हैं और जिस तरह की फॉर्म में फिलहाल ये दोनों दिग्गज चल रहे हैं भारत (IND vs SA)की जीत अभी से पक्की मानी जा रही है।

विशाखापत्तनम ODI के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान घोषित, इन 2 खिलाड़ियों के पास रहेगा पूरा चार्ज

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

तिलक वर्मा।

3 दिसंबर को।