India Sixes vs Pakistan Sixes 9th Match Preview in Hindi: मैदान पर फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, कौन करेगा धमाकेदार शुरुआत? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Published - 07 Nov 2025, 10:12 AM | Updated - 07 Nov 2025, 10:23 AM

India Sixes vs Pakistan Sixes
India Sixes vs Pakistan Sixes

India Sixes vs Pakistan Sixes, 2025 मैच डिटेल:

इंडिया सिक्सेस बनाम पाकिस्तान सिक्सेस टूर्नामेंट का 9वे मैच 7 नवंबर को Mission Road Ground, Hong Kong में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 01:05 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Sony Sports TEN Network, Fancode पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं पहले मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

India Sixes vs Pakistan Sixes, 2025 मैच प्रीव्यू:

हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के आज 9वे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होगी। भारत और पाकिस्तान ग्रुप सी का हिस्सा है इस ग्रुप में इन दोनों के साथ कुवैत को रखा गया है। बता दे कि हांगकांग सिक्स टूर्नामेंट की शुरुआत 1992 में हुई थी भारत ने अपना पहला खिताब 2005 में जीता था। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में 5 बार खिताब जीत चुकी है।

इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। इस मैच में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। भारत के लीजेंडरी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इच्छा जताई थी लेकिन उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। पाकिस्तान के तरफ से अब्बास अफरीदी टीम का नेतृत्व करेंगे दोनों टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में जीत के साथ खाता खोलना चाहेंगी।

इंडिया सिक्सेस बनाम पाकिस्तान सिक्सेस हेड-टू-हेड: किसका रहा पलड़ा भारी?:

इंडिया सिक्सेस और पाकिस्तान सिक्सेस पहली बार आमने-सामने होगी।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
इंडिया सिक्सेस ने जीते DNP
पाकिस्तान सिक्सेस ने जीते DNP
Tie0
NR0

India Sixes vs Pakistan Sixes, 2025 मौसम और पिच रिपोर्ट:

इंडिया सिक्सेस बनाम पाकिस्तान सिक्सेस 9वा मैच हांगकांग में में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट अच्छी है। बिना रुकावट मैच पूरा होने की उम्मीद है। तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है

यह टूर्नामेंट 6-ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा इसलिए दोनों टीम तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगी। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है क्योंकि पीछा करना इस पिच पर मुश्किल रहा है एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 80%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत20%
पहली पारी का औसत स्कोर 124
दूसरी पारी का औसत स्कोर 120
तेज गेंदबाजों ने लिए (60-65%)
स्पिनर्स ने लिए (42%)(30-35%)

इंडिया सिक्सेस बनाम पाकिस्तान सिक्सेस मैच के लिए दोनों टीमों:

इंडिया सिक्सेस: दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, भरत चिपली/शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन

पाकिस्तान सिक्सेस: मुहम्मद शहजाद, माज सदाकत, अब्दुल समद/ख्वाजा नफे, साद मसूद, शाहिद अजीज, अब्बास अफरीदी

हॉन्ग कोंग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड:

इंडिया सिक्सेस: दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, भरत चिपली, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन

पाकिस्तान सिक्सेस: मुहम्मद शहजाद, माज सदाकत, अब्दुल समद, ख्वाजा नफे, साद मसूद, शाहिद अजीज, अब्बास अफरीदी(कप्तान)

इंडिया सिक्सेस बनाम पाकिस्तान सिक्सेस मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

इंडिया सिक्सेसपाकिस्तान सिक्सेस
रॉबिन उथप्पामुहम्मद शहजाद
स्टुअर्ट बिन्नीअब्बास अफरीदी
दिनेश कार्तिकअब्दुल समद
अभिमन्यु मिथुनसाद मसूद

इंडिया सिक्सेस बनाम पाकिस्तान सिक्सेस मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

पाकिस्तान टीम का रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। पाकिस्तान पांच बार खिताब जीत चुकी है पिछले संस्करण में भी फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी। इस साल टीम इंडिया ने अपनी स्क्वाड में काफी बदलाव किए हैं।

दिनेश कार्तिक टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे उनके साथ टीम में रॉबिन उथप्पा,स्टुअर्ट बिन्नी जैसे खिलाड़ी मौजूद है। यह सभी खिलाड़ी काफी अनुभवी है और शॉर्टेस्ट फॉर्मेट में काफी मैच खेल चुके हैं। जिससे इस मैच में टीम इंडिया के जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।

इंडिया सिक्सेस के जीतने की संभावना: 60%

पाकिस्तान सिक्सेस के जीतने की संभावना: 40%

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

india vs pakistan Hong Kong Sixes 2025 India Sixes vs Pakistan Sixes

दिनेश कार्तिक भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।

इंडिया सिक्सेस बनाम पाकिस्तान सिक्सेस टूर्नामेंट का 9वे मैच 7 नवंबर को Mission Road Ground, Hong Kong में खेला जाएगा।

इस मैच का सीधा प्रसारण Sony Sports TEN Network, Fancode पर उपलब्ध रहेगा