"पड़ोसियों का क्या होगा..." श्रीलंका के खिलाफ भारत ने बनाए 202 रन, फैंस ने पाकिस्तान टीम के लिए मजे

Published - 26 Sep 2025, 10:09 PM | Updated - 26 Sep 2025, 10:14 PM

Asia Cup 2025 Ind Vs Sl Abhishek Sharma 1

IND vs SL: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका टीम के बीच में सुपर-4 का आखिरी मैच जारी है। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने एक बार फिर से विरोधी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी हैं। अभिषेक शर्मा ने लगातार तीसरा अर्ध-शतक लगा दिया है।

एशिया कप में सुपर-4 के आखिरी मैच (IND vs SL) में टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने का 203 रनों लक्ष्य रख दिया है। हालांकि, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले ही फाइनल में स्थान बना लिया है। लेकिन फाइनल से पहले ही ब्लू आर्मी की बल्लेबाजी ने सुर्खियां बटोर ली है। सोशल मीडिया पर फैंस ने टीम की जमकर तारीफ की है।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK FINAL MATCH Live Streaming: कब कहां और कैसे देखें भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबला? फ्री में देखने का ये हैं रामबाण इलाज

IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका को दिया 203 रनों का लक्ष्य

एशिया कप में सुपर-4 के आखिरी मैच (IND vs SL) में श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने पारी को अच्छी शुरुआत दी। अभिषेक ने हाफ सेंचुरी लगाई। लेकिन शुभमन गिल एक बार फिर से सस्ते पर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव 12 रन और संजू सैमसन 39 रन पर बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए हैं।

IND vs SL: अभिषेक शर्मा ने लगाई हाफ सेंचुरी

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने फाइनल में स्थान बना लिया है। लेकिन इससे पहले ही श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाने के बाद अभिषेक शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) भी अर्ध-शतक लगा दिया है। उन्होंने 31 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और दो छक्के भी लगाए हैं। अभिषेक ने 196 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। भारतीय टीम की इस बल्लेबाजी से फैंस काफी प्रभावित हुए और उनकी तारीफ करते नजर आए। जबकि कुछ प्रशंसकों ने पाकिस्तान के जमकर मजे लिए।

पाकिस्तान के साथ होगा फाइनल

दरअसल भारतीय टीम (IND vs SL) को एशिया कप 2025 का फाइनल मैच पाकिस्तान के साथ खेलना है। लीग स्टेज और सुपर-4 में टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा चुकी है। ऐसे में अब भारतीय बल्लेबाजों का श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन देखने के बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

IND vs SL मैच में बल्लेबाजी सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का विषय

ये भी पढ़ें- 'नो शेक हैंड' का जुर्माना झेलने के बाद फाइनल में भारत के खिलाड़ी पाक से मिलाएंगे हाथ या नहीं? बड़ी रिपोर्ट आई सामने

Tagged:

indian cricket team team india abhishek sharma hardik pandya IND vs SL Sri Lanka Team Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को भारत औऱ पाकिस्तान के बीच में खेला जाना है।

भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में एशिया कप में 15 टी-20 मुकाबले हो चुके हैं, जहां पर भारतीय टीम को 12 में जीत मिली है।