वेस्टइंडीज के बाद अगले 5 सीरीज के लिए भारत के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें किस डेट को कहां खेलेगी टीम इंडिया
Published - 12 Oct 2025, 12:55 PM | Updated - 12 Oct 2025, 12:58 PM

Team India : वेस्टइंडीज दौरे के बाद अगली पांच अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं के लिए टीम इंडिया (Team India) के कार्यक्रम का आधिकारिक खाका सामने आ गया है। इस व्यस्त कार्यक्रम में तीनों प्रारूपों में घरेलू और विदेशी दोनों तरह के मैच शामिल हैं। भारत कई प्रमुख क्रिकेट देशों के साथ कई हाई-प्रोफाइल मुकाबलों में भिड़ेगा।
टीम इंडिया (Team India) का यह कार्यक्रम 2025 के अंत से 2026 के मध्य तक चलेगा, जिसमें दुनिया भर के प्रतिष्ठित स्थलों पर मैच आयोजित किए जाएंगे। प्रशंसक एक एक्शन से भरपूर सीजन की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि टीम इंडिया अपने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय दौर को जारी रखे हुए है।
सभी प्रारूपों में Team India के लिए व्यस्त सीजन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के तहत 2025-26 सीजन के लिए टीम इंडिया (Team India) के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की पुष्टि कर दी है। भारतीय टीम कुल 3 टेस्ट, 9 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। साथ ही फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप का भी आयोजन होगा।
इस व्यस्त कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ चुनौतीपूर्ण घरेलू और विदेशी श्रृंखलाएं शामिल हैं, जो भारतीय टीम के लिए सभी प्रारूपों में एक व्यस्त और प्रतिस्पर्धी सत्र सुनिश्चित करती हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) और सीमित ओवरों के टूर्नामेंटों के साथ, आगामी वर्ष भारतीय टीम की गहराई और निरंतरता की परीक्षा लेगा।
ये भी पढ़ें- कोहली-पाटीदार ने बना लिया मन, IPL 2026 ऑक्शन से पहले ट्रॉफी जिताने वाले इन 6 खिलाड़ियों को कर रहे रिलीज
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े घरेलू दौरे
वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज के बाद भारत (Team India) अपने घरेलू सत्र की शुरुआत नवंबर-दिसंबर 2025 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ी सीरीज से करेगा, जिसमें 2 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच शामिल हैं। यह सीरीज भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान (2025-27 चक्र) के लिए महत्वपूर्ण होगी और 2026 टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए भी एक अहम भूमिका निभाएगी।
इससे पहले अक्टूबर-नवंबर 2025 में, भारत 3 वनडे और 5 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जो उसकी सबसे कठिन विदेशी चुनौतियों में से एक होगी।
घरेलू कार्यक्रम में जून 2026 में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट और तीन वनडे मैच भी शामिल हैं, जो दोनों देशों बीच क्रिकेट संबंधों को मजबूत करती एक ऐतिहासिक सीरीज होगी। ये दौरे टीम इंडिया (Team India) को खिलाड़ियों को रोटेट करने, नए संयोजनों को परखने और प्रमुख आईसीसी आयोजनों की तैयारी का मौका देंगे।
टी20 विश्व कप और घरेलू जमीं पर न्यूजीलैंड की चुनौती
नए साल की शुरुआत जनवरी 2026 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय और 5 मैचों की टी20I श्रृंखला के साथ होगी। यह टी20 विश्व कप 2026 से पहले दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण श्रृंखला होगी, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका फरवरी-मार्च 2026 में संयुक्त रूप से करेंगे।
घरेलू मैदान पर खेलने के फायदे के साथ टीम इंडिया वैश्विक ICC ट्रॉफी के अपने लंबे इंतजार को खत्म करना चाहेगा। यह टूर्नामेंट उभरते सितारों के लिए दबाव में चमकने का एक मंच भी साबित होगा।
अगले 5 सीरीज के लिए Team India का शेड्यूल
- अक्टूबर-नवंबर 2025 - बनाम ऑस्ट्रेलिया - 3 वनडे, 5 टी20 (विदेश में)
- नवंबर-दिसंबर 2025 - बनाम दक्षिण अफ्रीका - 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे, 5 टी20 (घरेलू)
- जनवरी 2026 - बनाम न्यूजीलैंड - 3 वनडे, 5 टी20 (घरेलू)
- फरवरी-मार्च 2026 - टी20 वर्ल्ड कप (भारत/श्रीलंका)
- जून 2026 - बनाम अफगानिस्तान - 1 टेस्ट, 3 वनडे (घरेलू)
ये भी पढ़ें- एशेज के पर्थ टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, ख्वाजा, कोंटास, लाबुशेन, स्मिथ, हेड.....