SA vs IND: भारत ने 113 रनों से मैच जीतकर सेंचुरियन में रचा इतिहास, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA, centurion test

सेंचुरियन के स्टार स्पोर्ट्स स्टेडियम में South Africa vs Team India के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में शुरुआत से ही भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा और 113 रनों से मैच को जीतकर अपने नाम कर लिया। Centurion Test को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत सेंचुरियन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। अब सीरीज का अगला मैच 3 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

भारत ने 113 रनों से जीता Centurion Test

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए Centurion Test मैच को टीम इंडिया ने बहुत ही शानदार तरीके से जीतकर अपने नाम किया। मैच के आखिरी यानि 5वें दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार थी और साउथ अफ्रीका को 211 रन बनाने थे। क्रीज पर कप्तान डीन एल्गर ने कप्तानी पारी खेली, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें LBW आउट कर, भारत को 5वीं सफलता दिलाई।

इसके बाद मोहम्मद सिराज ने 21 (28) पर खेल रहे क्विंटन डी कॉक को बोल्ड कर दिया। फिर मोहम्मद शमी ने वियान मुल्डर को सिर्फ 1 रन पर ही आउट कर दिया। पहले सेशन में 3 विकेट लेने के बाद, दूसरे सेशन की शुरुआत में मोहम्मद शमी ने पहले मार्को जेंसन (13) को आउट किया, फिर अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने कगीसो रबाडा को शून्य पर आउट कर दिया और अगली ही गेंद पर लुंगी एनगिडी को चलता किया और 10वां विकेट अपने नाम किया।

इस तरह भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 191 के स्कोर पर रोक दिया और 113 रनों से जीत हासिल की। भारत एशिया की पहली टीम है, जिसने सेंचुरियन का किला फतह किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम ही इस मैदान पर जीत दर्ज कर सकी हैं।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट लिए, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट चटकाते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारत ने दिया था 305 रनों का लक्ष्य

भारतीय क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन टेस्ट मैच (Centurion Test) की टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, पहली पारी में भारत ने 327 रन बनाए। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को 197 पर ही ढ़ेर कर दिया था। पहली पारी के आधार पर भारत के पास 146 रनों की बढ़त थी।

मगर दूसरी पारी में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए Team India ने 174 रन बनाए। इस तरह भारत ने मेजबान टीम को जीत के लिए 305 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। भारत की पहली पारी में केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। उसके बाद किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं निकल सका।

पहली पारी में 197 पर सिमट गई थी अफ्रीकी टीम

Centurion Test Mohammed Shami on 5 Wicket Celebration Haul Centurion Test

भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे और जब मेजबान टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के सामने अफ्रीकी टीम घुटने टेकती नजर आई।

एकमात्र बल्लेबाज टेम्बा बावुमा ही रहे, जिनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली। इस तरह पूरी टीम 197 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस पारी के दौरान मोहम्मद शमी ने अपने करियर का 6वां फाइफर लिया और साथ ही 200 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। इसके अलावा

Virat Kohli team india South Africa vs Team India