दूसरा टेस्ट जीतते ही भारत ने WTC प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, फाइनल में इस टीम के साथ खेलना हुआ तय 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
india reached 2nd place in the wtc 2025 points table after beat england in ind vs eng 2nd test

WTC 2025 points table: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच 2 फरवरी से 5 फरवरी के बीच विखाशपट्टनम में खेला गया. चार दिन तक चले इस टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनो के बड़े अंतर से धूल चटाई और सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली. भारत ने जीत के साथ WTC 2025 प्वॉइंट्स टेबल पर अपना झंडा गाड़ दिया है. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को पछाड़ कर अपना परचम अंकतालिका में लहरा दिया है. किस स्थान पर पहुंचा भारत, और कैसा इंग्लैंड का हाल आइये जानते हैं.

WTC 2025 points table में टीम इंडिया का कमाल

publive-image

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पहला मुकाबला 28 रनों से गंवाने के बाद भारतीय टीम WTC 2025 प्वॉइंट्स टेबल मे काफी पीछे रह गई थी. लेकिन दूसरे मुकाबले मे मिली शानदार जीत के साथ टीम इंडिया 5वें स्थान से सीधा दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. प्वॉइंट्स टेबल में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर है, जिसके पास 55 पीसीटी प्वॉइंट्स हैं.

जबकि भारत इस जीत के बाद 52.77 पीसीटी प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया ने WTC 2025 के रिसाइकल में अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 6 मैच जीता है, जबकि 3 मुकाबले में टीम को निराशा हाथ लगी हैं और एक मैच ड्रा रहा है. वहीं भारत ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेला हैं, जिसमें टीम ने 3 जीत 2 हार और 1 मैच ड्रा रहा है. इसके अलावा बात करें इंग्लैंड की तो अंकतालिका में इस टीम का बुरा हाल है. 21 प्वाइंट लेकर टीम 8वें नंबर पहुंच गई है. वहीं अगर टीम इंडिया इसी तरह से जीत दर्ज करती रही और दूसरी से ऑस्ट्रेलिया का भी ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो 2025 में एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला देखने को मिला सकता है.

कुछ ऐसा है WTC 2025 points table का हाल

तीसरे नंबर की बात करें तो साउथ अफ्रीका 50 पीसीटी प्वॉइंट्स के साथ मौजूद है. इसके अलावा नंबर 4 पर न्यूज़ीलैंड है, जिसके पास भी 50 पीसीटी प्वॉइट्स है. 50 पीसीटी अंक के साथ बांग्लादेश भी पांचवे नंबर परं है. वहीं 6वें स्थान पर पाकिस्तान है, जिसके पास 36.66 पीसीटी अंक हैं. नंबर 7 पर वेस्टइंडीज़ हैं, जिसने हाल ही में अपने आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. इसके पास 33.33 पीसीटी अंक हैं, जबकि भारत से दूसरा मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड WTC 2025 अंक तालिका में 25 पीसीटी के साथ 8वें स्थान पर हैं, जबकि श्रीलंका 00 पीसीटी के साथ 9वें स्थान पर है.

publive-image

दो बार भारत ने मारी है बाज़ी

publive-image

साल 2021 WTC फाइनल में भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में जगह बनाई थी, लेकिन टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ निराशा हाथ लगी थी, इसके अलावा टीम ने साल 2023 में भी  WTC फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. हालांकि इस बार भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का स्वाद चखना पड़ा.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी भारत की B टीम, एक साथ 15 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल ‘डेब्यू’

ये भी पढ़ें: केएस भरत पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, आखिरी 3 टेस्ट मैच से बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस

team india WTC 2025 Points Table Ind vs Eng