WI vs IND: दूसरे T20I की प्लेइंग-XI में बदलाव कर सकते हैं रोहित शर्मा, जानिए किसका कट सकता है पत्ता

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India - Probable XI vs WI 2nd T20

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम कल यानि सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने वाली है। पहले मैच में 68 रनों से शानदार जीत के साथ शृंखला में 1-0 की बढ़त बनाए हुए मेहमान टीम इंडिया अपने विजय रथ को इसी प्रकार जारी रखना चाहेगी।

WI vs IND टीमों के बीच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में दूसरे टी20 में बाजी मारने के लिए जंग होने वाली है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को भले ही पहले मैच में आसान जीत मिल गई हो लेकिन इसके बवाजूद टीम मैनेजमेंट कमजोर कड़ियों को दूर करते हुए कुछ बदलाव की ओर देख सकता है।

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं ओपनिंग

IND vs NZ, 1st T20I: Suryakumar Yadav, new skipper Rohit Sharma steer India to win | Cricket - Hindustan Times

सबसे पहले बात की जाए भारतीय टीम की सलामी जोड़ी की तो। इस मोर्चे पर टीम मैनेजमेंट के द्वारा एक चौंकाने वाला फैसला लिया गया जब सभी ने देखा कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पारी का आगाज करने के लिए आए थे। ये पहला मौका था जब सूर्य ने इंटरनेशनल स्टेज के किसी मैच में ओपन किया हो।

अपनी इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों में 24 रन बनाए, हालांकि वे इस पोजीशन पर कितने मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे ये कहा नहीं जा सकता है। लेकिन फिलहाल अगले मैच के लिए संभावना है वे ही कप्तान रोहित के साथ ओपन करते हुए नजर आए। वहीं रोहित WI vs IND पहले मैच में मुश्किल परिस्थिति में 64 रन बनाकर आएंगे ऐसे में उनपर भी सभी की नजरें टिकी होंगी।

श्रेयस अय्यर की जगह दीपक हुड्डा को मिल सकता है मौका

IND vs SA T20Is: Shreyas Iyer or Deepak Hooda - Who should slot in at No.3 in the India Playing XI

टीम इंडिया के मिडल ऑर्डर में कुछ बदलाव नजर आने की संभावना है, नंबर-3 के बल्लेबाज के रूप में श्रेयस अय्यर की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है। श्रेयस ने भले ही वनडे में अच्छी फॉर्म दिखाई है लेकिन टी20 में बीती 5 पारियों में उन्होंने कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। वहीं दूसरी ओर दीपक हुड्डा खेल के सबसे छोटे प्रारूप में खतरनाक युवा खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, वे अपने साथ गेंदबाजी का विकल्प भी लेकर आते हैं।

इसके अलावा मिडल ऑर्डर में मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के कंधों पर हो सकती है। ऋषभ पंत को टी20 फॉर्मेट में अपनी जगह के साथ न्याय करने के लिए अब एक बड़ी पारी की दरकार है। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम के सबसे बड़े हथियार है, WI vs IND पिछले मैच में उनका दिन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन अब अगले मैच में उनसे वापसी की उम्मीद है।

दिनेश कार्तिक और रवींद्र जडेजा हो सकते हैं फिनिशर

What A Finisher, Protect Him At All Cost”: Twitter Reacts As Dinesh Karthik Plays A Sensational Cameo Knock In 1st T20I vs West Indies

दिनेश कार्तिक और रवींद्र जडेजा दूसरे मैच में टीम इंडिया के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। पिछले मैच में दिनेश सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे थे, उन्होंने 19 गेंदों में 41 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी, लिहाजा उनकी प्लेइंग एलेवन में जगह पक्की है। उनका साथ निभाने के लिए ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा भी मौजूद हो सकते हैं। जो गेंद से भी आखिरी मुकाबले में काफी घातक नजर आए थे और बल्ले से उनकी काबिलियत से दुनिया वाकिफ है।

कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का गेंदबाजी क्रम

Ravi Bishnoi is met by a delighted Rohit Sharma after he dismissed Rovman Powell, West Indies vs India, 1st T20I, Tarouba, July 29, 2022

भारतीय टीम के गेंदबाजी क्रम में किसी भी प्रकार के बदलाव की आशंका नहीं जताई जा सकती है। हालांकि अगर पिच तेज गेंदबाजों के पक्ष में रहती है तो रविचंद्रन अश्विन की जगह हर्षल पटेल को टीम में जगह दी जा सकती है। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई मुख्य गेंदबाजी यूनिट का हिस्सा हो सकते हैं। साथ ही ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा से कुछ ओवर की अपेक्षा की जा सकती है।

WI vs IND दूसरे T20I के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

team india Rohit Sharma WI vs IND WI vs IND T20 Series WI vs IND 2022 WI vs IND 2nd ODI WI vs IND T20