WTC फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग-XI आई सामने! शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट हुए बाहर, तो ईशान किशन बने विकेटकीपर

Published - 05 Jun 2023, 07:16 AM

Team India Probable Playing XI in WTC Final Ind vs AUS 2023 Test

WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय लंदन में मौजूद है, जहां उनका सामना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। 2021-23 के सत्र में नंबर-2 का पायदान हासिल करने वाली टीम इंडिया के लिए कंगारुयों को इंग्लैंड की परिस्थति में मात देना मुश्किल साबित हो सकता है।

7 जून से शुरू होने वाले इस महामुकाबले के लिए भारत ने तो कमर कस ही ली है, ऐसे में भारतीयों की प्लेइंग एलेवन क्या होगी इसको लेकर भी लगातार संशय जारी है। इस बीच टीम इंडिया की ओर से सोशल मीडिया पर एक बड़ा अपडेट दिया गया है। जिससे कथित रूप से प्लेइंग एलेवन का खुलासा हो गया है।

WTC Final से पहले हुआ प्लेइंग-XI का खुलासा

Indian National Cricket Team
Indian National Cricket Team

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा की गई है। जिससे कथित रूप से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का खुलासा हो गया है। क्योंकि इस पोस्ट में कुल 10 तस्वीर साझा की गई है, जिसमें सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा, फिर विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल है।

लिहाजा इन 11 खिलाड़ियों के पोस्ट में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि यही टीम इंडिया की मुख्य 11 होने वाली है। हालांकि इसको लेकर किसी भी प्रकार का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

जोश हेजलवुड हुए WTC Final से बाहर

Josh Hazlewood - Australia Cricket Team

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खेमे से बीते कल एक बुरी खबर आई थी। क्योंकि टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने के चलते बाहर हो चुके हैं। आईपीएल 2023 के दौरान भी वह चोट से जूझ रहे थे आखिरी चरण में बाहर हो गए थे। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनकी जगह माइकल नेसर खेलते हुए नजर आएंगे, ऑस्ट्रेलिया बोर्ड की ओर से इसकी पुष्टि रविवार को ही कर दी गई है।

दूसरी बार टीम इंडिया खेलेगी फाइनल

गौरतलब है कि ये दूसरा मौका है जब भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने वाला है। साल 2021 के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लिहाजा अब भारत पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए 10 साल से पड़े आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेगा।

यह भी पढ़ें - BCCI ने सालों से दिया धोखा, अब उन्मुक्त चंद की तरह यह खिलाड़ी भी छोड़ेगा भारत! दूसरे देश से खेल सकता है क्रिकेट

Tagged:

Indian National Cricket team WTC Final
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.