WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। यह मैच सात जून से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। भारतीय प्रशंसकों की निगाहें WTC फाइनल (WTC Final) पर टिकी हैं। क्योंकि भारत ने लंबे समय से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है.
ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आने होने वाली है। इस खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए रोहित शर्मा अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं WTC फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल होंगे सलामी जोड़ीदार
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल (WTC Final) में भारत की ओपनिंग जोड़ी जब रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। हाल के दिनों में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी को टीम इंडिया की पहली पसंद माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे.
ऐसा हो सकता है मिडल ऑर्डर
वहीं, चेतेश्वर पुजारा को नंबर 3 पर उतारा जा सकता है। विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को नंबर 4 और 5 पर उतारा जा सकता है। लोअर मिडिल ऑर्डर की करें तो 6 नंबर पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा होंगे। जडेजा गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम इंडिया को मजबूत देंगे। सातवें नंबर के कप्तान रोहित शर्मा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को मौका देंगे । जो टीम में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की भूमिका निभाएंगे।
WTC फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा इन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेंगे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा स्पिनर के तौर पर रवि अश्विन को टीम में शामिल करेंगे. वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव या तेज गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी।
WTC फाइनल में भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रवि अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर/उमेश यादव
ये भी पढ़ें: केएस भरत या ईशान किशन, WTC फाइनल में कौन करेगा विकेटकीपिंग, मैच से पहले हुआ खुलासा